लाखों दियों से रौशन हुआ अयोध्या, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी रहे कार्यक्रम में मौजूद

सरयू तट पर नदी का किनारा 5.5 लाख दीयों से जगमग उठा । शनिवार रात श्री राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्व का शानदार आयोजन किया गया, इस भव्य  दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे और जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि ‘मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास हो रहा है, पिछली सरकारें अयोध्या के नाम से डरती थीं, पीएम मोदी ने राम राज्य की धारणा को साकार किया है। मोदी ने भारत की परंपरा को विश्व पटल पर रखा, भारत दुनिया में विश्वगुरू के रूप में स्थापित हो रहा है।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद दीपों को जलाने का काम शुरू हुआ। आपको बता दें यहां 5.5 लाख से ज्यादा दीयों को जलाया गया। दीयों की गिनती पूरी होने के बाद आसमान में जमकर आतिशबाजी की गई। श्री राम की नगरी को राम के रंग में पिरोने के लिए हजारों स्कूली बच्चों की भी खास भूमिका रही। आपको बता दें बच्चों ने भगवान राम के जीवन पर आधारित चित्रकारी से अयोध्या को अलौकिक बना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1