Covid 19 third wave threat

Covid 19 World Update: ब्राजील में मौत का आंकड़ा पांच लाख के पार

अधिकांश पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद ओमान में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ गया। यहां रात का Lockdown लगा दिया गया है। इधर ब्राजील में Corona संक्रमण से मौत का कहर जारी है और मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है।

अरब प्रायद्वीप के सल्तनत ओमान में Corona संक्रमण से राहत के बाद अधिकांश पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया था। यहां टीकाकरण के बीच अचानक केस बढ़ने लगे हैं। ब्लैक फंगस के मामलों के बाद अस्पतालों में स्टाफ की कमी हो गई है। रात में कड़े प्रतिबंध के साथ Lockdown लगा दिया गया है। कोरोना के मामले पिछले हफ्तों में तीन गुना बढ़ गए हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति के खिलाफ जनता सड़कों पर उतरी

ब्राजील में Corona से मौत के आंकड़े डराने वाले हैं। यहां अब तक मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार पिछले जुलाई में मरने वालों की संख्या 50 हजार थी, जो एक साल में दस गुना ज्यादा हो गई है। मृत्युदर छह महीने पहले की तुलना में दोगुनी है। यहां मौत का आंकड़ा 5 लाख के पार होने के बाद जनता का गुस्सा राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो की कार्यप्रणाली को लेकर फूट पड़ा। राष्ट्रपति के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। यहां देर से वैक्सीन लगवाए जाने पर जनता में जबर्दस्त रोष है। अर्जेटीना के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उनके यहां ब्लैक फंगस का पहला मरीज मिला है। फंगस एक 47 वर्षीय महिला में मिला है।
अफ्रीका : Corona मरीजों का आंकड़ा पांच लाख के पार हो गया है।

रूस : हर रोज 17 हजार से ज्यादा Corona संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।

पेरू : भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर 11 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इजरायल में 45 स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

तेल अवीव, एएनआइ : इजरायल में Corona संक्रमण पर लगभग पूरा नियंत्रण पाने और प्रतिबंध हटाने के बाद अब दो स्कूलों में 45 बच्चे Corona संक्रमित मिले हैं। यहां पिछले दिनों में सभी तरह की ढील दिए जाने के बाद स्कूलों को भी खोल दिया गया था। तेल अवीव से 60 किमी. दूर बिन्यामिना के दो स्कूलों के इन 45 छात्रों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट मिला है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण का स्त्रोत विदेश से आया एक परिवार है। इजरायल में टीकाकरण तेजी से किए जाने के बाद ढील दी गई थी। यहां अब 6 जून से 12 से 15 साल तक के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। यहां शनिवार को Corona के 60 नए मामले सामने आए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1