बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी

CSBC Bihar Police Constable Result 2020 : केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित Exam का Result जारी कर दिया है। अगले चरण शारीरिक Exam के लिए पद से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक शारीरिक Exam के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 58264 है। बताया जा रहा है कि शारीरिक Exam जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी। लिखित Exam फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। लिखित Exam में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक Exam के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
शारीरिक योग्यता/दक्षता Exam कुल 100 अंकों की होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं – दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी। लिखित Exam के प्राप्तांक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।


बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली पर भी Corona का असर पड़ा। Corona लॉकडाउन के चलते कॉपियों की जांच का काम देरी से हुआ। पर्षद ने लिखित Exam के बाद शारीरिक Exam के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। गर्दनीबाग स्थित स्टेडियम की बुकिंग 15 अप्रैल से की गई थी। पर लॉकडाउन के चलते इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन 15 मई तक शारीरिक परीक्षा तो दूर, लिखित Exam का काम भी शुरू नहीं हो सका।

ये भर्तियां केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के पदों को भरने के लिए निकालीं गई थीं। 12 जनवरी को कुल 6,68,016 और 8 मार्च को कुल 5,96,641 अभ्यर्थियों की लिखित Exam आयोजित की गई थी। दोनों दिन लिखित Exam में कुल मिलाकर 10,52,243 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। 460 अभ्यर्थी कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किए। 1051783 अभ्यर्थियों की आंसरशीट चेक हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1