COVID 19 VACCINE

खुशी से लगवाऊंगा, वैक्सीन किसी पार्टी की नहीं-उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने Corona Vaccine को लेकर खुशी जाहिर की है और कहा है कि वो इसे लगवाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जितने लोग वैक्सीनेशन करवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना अच्छा है। वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं है। ये मानवता के लिए है और जितनी जल्दी ये अतिसंवेदनशील लोगों तक पहुंचेगी, उतना बेहतर है।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उमर ने कहा, ‘मैं औरों के बारे में नहीं जानता। लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं अपनी बांह उठाकर खुशी-खुशी Corona Vaccine लगवा लूंगा। इस वायरस ने अब तक काफी तबाही मचाई है। ऐसे में अगर किसी वैक्सीन से हालात सामान्य होते हैं तो मेरी तरफ से हां है।’


उमर अब्दुल्ला की ये प्रतिक्रिया Akhilesh Yadav के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, क्योंकि उन्हें BJP के वैक्सीन पर भरोसा नहीं है।

अखिलेश ने वैक्सीन लेने से किया इंकार

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि वो कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवायेंगे। Akhilesh Yadav ने कहा, ‘मुझे BJP की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है।’ हालांकि जब BJP ने उन्हें चारों तरफ से घेरा तो Akhilesh Yadav ने कहा कि उन्हें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है। लेकिन बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।

अखिलेश यादव ने दोबारा ट्वीट कर कहा, ‘हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर BJP की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच और BJP सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो Corona काल में ठप्प-सी पड़ी रही है। हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। SP की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी।’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया राजनीति से प्रेरित बयान

सपा मुखिया के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “पीएम मोदी ने जान है तो जहान है की बात कही है। Corona Vaccine के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रात दिन इसलिए एक करा कि कम से कम जानें जाएं। Akhilesh Yadav अपनी डूबती राजनीति बचाने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बयानबाज़ी कर रहे हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1