World Health Organization

कोरोना वायरस को लेकर न पालें गलतफहमी, यह मौसमी बीमारी नहीं-डब्ल्यूएचओ

जेनेवा- कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है। WHO का कहना कि लोगों को किसी तरह की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि Coronavirus एक मौसमी बीमारी है जो मौसम बदलने के साथ कम हो जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि Coronavirus महामारी एक बड़ी लहर है।

हैरिस ने उत्तरी गोलार्ध में गर्मी के मौसम में इस वायरस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना करने की भी चेतावनी दी है। हैरिस ने कहा कि Coronavirus किसी आम इन्फ्लूएंजा की तरह नहीं है, जो मौसम बदलने के साथ कम हो जाए।

हांगकांग में दोबारा कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले

WHO के अधिकारियों ने हांगकांग में दोबारा Coronavirus के बढ़ रहे मामलों को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ये वायरस इंसानों के नियंत्रण के बाहर है, हालांकि हम एक साथ मिलकर इसे फैलने से रोक सकते हैं। हैरिस ने कहा कि हम अभी Coronavirus की पहली लहर से जूझ रहे हैं। ये एक बड़ी लहर बनने वाली है जो ऊपर-नीचे जा रही है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि हम इस कर्व को फ्लैट कर सकते हैं।


ज्यादा सतर्क और सुरक्षा के नियमों का पालन करने की जरूरत

गर्मी के मौसम में अमेरिका में Corona के बढ़ते मामलों की तरफ इशारा करते हुए हैरिस ने कहा कि हमें ज्यादा सतर्क और सुरक्षा के नियमों का पालन करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से एक साथ इकट्ठा ना होने की भी चेतावनी दी। हैरिस ने कहा कि लोग अभी भी इसे मौसमी बीमारी की तरह देख रहे हैं। हम सभी को ये समझने की जरूरत है कि ये एक नया वायरस है, जो अलग तरह से व्यवहार कर रहा है और ये वायरस हर मौसम में रहने वाला है।


सांस की बीमारी है तो रहें सावधान

हैरिस ने लोगों से फ्लू की वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर आपको पहले से ही सांस की बीमारी है तो ये आपके सेहत के लिए और खतरनाक हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1