कोरोना वायरस की महामारी पर रोक लगाने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से फिलहाल अभी रेल बस हवाई जैसी यातायात के सभी साधन पूरी तरह से बंद हैं। वहीं लॉकडाउन के कारण राज्यों की सीमाएं भी सील हैं। ऐसे में रोजी-रोटी की तलाश में अपना घर-बार छोड़कर अन्य प्रदेशों में प्रवास करने वाले मजदूर अलग-अलग राज्यों में ही फंस गए हैं। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस बुलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ठोस कदम उठाया है। आपको बता दें लॉकडाउन के कारण पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाया जाएगा। इसके लिए आज से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले योगी सरकार ने हरियाणा में फंसे श्रमिकों को भी वापस बुला लिया था। इस बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही ट्वीट में ये भी कहा गया है कि जो छात्र-छात्राएं प्रयागराज में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और लॉकडाउन की वजह से यहां फंस गए हैं, ऐसे करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 300 बसोंं की व्यवस्था योगी सरकार की ओर से की गई है।

