देश में कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार पिछले 25 मर्च से जारी लॉकडाउन है। और इस लॉकडाउन से काफी हद तक अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिती अब भी बेहतर है। इस लॉकडाउन के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट आज से खोल दिए गए है। पूरे विधि विधान और परम्पराओं के साथ केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने आज सुबह आज 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोले। हालांकि देश में कोरोना प्रकोप को देखते हुए श्रद्धालुओं को धाम में आने की अभी इजाजत नहीं है। फिलहाल देवस्थानम बोर्ड के 16 लोगों को ही केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा धाम में कुछ मजदूर और पुलिस के जवान मौजूद हैं। आपको बात दें बाबा केदार की डोली एक दिन पहले ही यानी बीते मंगलवार को ही केदारनाथ धाम में पहुंच गई थी। अब अगले छह महीने तक बाबा केदारनाथ की की पूजा अर्चना यहीं धाम में ही की जाएगी। लेकिन इस बार उम्मीद है कि धाम के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं पर कई तरह की पाबंदियां प्रशासन की ओर से लगाई जा सकती है।
आपको बता दें इससे पहले अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए थे। इसके साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज भी हो गया था। लेकिन कोरोना वायरस के कहर की वजह से लॉकडाइन खुल जाने के बाद भी श्रद्धालुओं को फिलहाल अनुमति नहीं दी जाएगी।