कनिका कपूर के खिलाफ यूपी सरकार ने कार्रवाई, लखनऊ में FIR दर्ज,

जिस तेजी से कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है वो काफी भयावह है। महज एक हफ्ते में भारत में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 89 से बढ़कर 250 हो गई है। ऐसे में जब से बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है तब से लोग और खौफज़दा हैं। बीते 15 मार्च को कनिका लंदन से वापस भारत आईं थी, और उस वक्त वो कोरोना संक्रमित थीं, कनिका ने ना केवल ये बात सब से छिपाई बल्की वो कई लखनऊ में अलग-अलग सार्वजनिक समारोह में शामिल भी हुईं। जिससे अब सूबे की योगी सरकार ने कनिका कपूर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए इस संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी छिपाने के आरोप में आईपीसी धारा 188,269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। ये FIR  लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में दर्ज किया गया है।

आपको बता दें बीते 15 मार्च को लंदन से लौटने के तुरंत बाद कनिका अलग-अलग कई पार्टियों में देखी गईं इसके साथ ही उन्होंने खुद गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें कई दिग्गज नेताओं के साथ 32 लोगों ने भी शिरकत की थी जिसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ उनके पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह, इंटीरियर डिजाइनर आदिल अहमद के अलवा अन्य कई लोग मौजूद थे। हालांकि खबर सामने आने के बाद सब का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है वहीं कई लोगो ने खुद को सेल्फ-क्वारंटाइन कर लिया है।   

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1