आगरा में थम नहीं रहा Corona का संक्रमण, 526 पर पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus के संक्रमण की रफ्तार पर आगरा में ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक ताजनगरी में 25 नए केस रिपोर्ट हो चुके हैं। अब कुल संख्‍या 526 पर पहुंच चुकी है। शुक्रवार देर रात तक का आंकड़ा 501 पर था। जिस तेजी से नए रोगी सामने आ रहे हैं, उतनी ही धीमी गति दुरुस्‍त होकर घर लौटने वालों की है। तीन मार्च से लेकर दो मई तक के बीच 130 लोग ठीक होकर घर वापस पहुंचे हैं। इधर तीन मई से कुछ इलाकों में व्‍यावसायिक गतिविधियों के आरंभ होने की खबर ने जरूर घरों में बंद बैठे लोगों को राहत प्रदान की है कि उन्‍हें जरूरत का सामान तो उपलब्‍ध हो सकेगा। हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

इससे पहले शुक्रवार को सिकंदरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में 31 साल की गर्भवती का इलाज चल रहा था, उनकी निजी लैब से जांच कराई गई। इसमें Corona की पुष्टि हुई है। वहीं, शाहगंज निवासी 67 साल के सेवानिवृत शिक्षक को पांच दिन से बुखार आ रहा था। जिला अस्पताल में सैंपल लिए गए, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। ताजगंज निवासी 40 साल का सब्जी विक्रेता बसई थोक सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाता था और कोलिहाई और उसके आस पास के क्षेत्र में सब्जी की बिक्री करता था। ताजगंज निवासी 48 साल का सब्जी विक्रेता सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाता था और गोबर चौकी क्षेत्र में ढकेल पर सब्जी बेचता था। ताजगंज क्षेत्र के ही 32, 30 और 22 साल के सब्जी व फल विक्रेता में Corona की पुष्टि हुई है। ये सभी ताजगंज क्षेत्र में ही सब्जी की बिक्री करते थे।

खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में चार अप्रैल को Corona संक्रमित मरीज मिला था, उसके स्वजन सहित गांव के 32 लोगों की जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आइ थी, इनकी दोबारा जांच कराई गई। इसमें से 34 साल के युवक और चार बच्चों में Corona की पुष्टि हुई है। जीवनी मंडी पटेल नगर क्षेत्र में पूल सैंपलिंग कराई गई थी, इसमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एक लाइनमैन है, 30 साल की महिला, 29 साल की महिला और 43 साल के रिक्शा चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1