श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कौन, कैसे कर पाएगा सफर

Coronavirus के चलते हुए Lockdown ने प्रवासियों को जहां-तहां फंसा दिया। ऐसे लोगों को अब केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। रेलवे को Special Trains चलाकर ऐसे लोगों को उनके गृह राज्‍यों तक पहुंचाने को कहा गया है। इसके लिए ‘श्रमिक Special Trains शुरू की गई हैं। दरअसल राज्य सरकारों ने स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत अनुरोध किया था कि Train को पॉइंट-टू-पॉइंट चलाया जाए। यानी ये Train बीच में कहीं नहीं रुकेंगी। पहले दिन, शुक्रवार को अलग-अलग रूट पर 6 Special Trains चलाई गईं। इन Train के चलने के लिए दोनों राज्‍यों, यानी जहां से प्रवासियों को जाना है और जहां पहुंचना है, की सहमति जरूरी होगी। इन Train में आम यात्रियों को बैठने नहीं दिया जाएगा। सरकार ने कुछ शर्तें भी तय की हैं जिनके पालन के बाद ही Train का संचालन किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इन ट्रेनों में कौन-कौन सफर कर सकते हैं और क्‍या व्‍यवस्‍था होगी।


पैसेंजर्स की लिस्‍ट
इन Special Trains में सवार होने वाली की लिस्‍ट राज्‍य सरकार बनाएगी। प्रवासी मजदूरों, टूरिस्‍ट्स, स्‍टूडेंट्स और तीर्थयात्रियों को अपने गृह राज्‍य के पास आवेदन करना होगा। वहां के नोडल ऑफिसर जो लिस्‍ट तैयार करेंगे, वह रेलवे को सौंपी जाएगी। स्‍टेशन पर केवल उन्‍हीं लोगों से पहुंचने को कहा गया है जिन्‍हें प्रशासन चुनेगा। इसके अलावा किसी को Train में बैठने नहीं दिया जाएगा।

बैठने से पहले स्‍क्रीनिंग होगी
जिस राज्‍य से Train चलेगी, वहां स्‍टेशन पर यात्रियों की स्‍क्रीनिंग का इंतजाम होगा। सभी को स्‍क्रीनिंग से गुजरने और उसमें स्‍वस्‍थ पाए जाने पर ही Train में बैठने दिया जाएगा। अगर किसी तरह के लक्षण मिलते हैं तो गृह राज्‍य के बजाय सीधे क्‍वारंटीन सेंटर या होम आइसोलेशन में भेजा जा सकता है।

खाना-पानी मिलेगा
जिस स्‍टेट से Train चलेगी, वही इन प्रवासियों की खातिर खाना-पानी का इंतजाम करेंगे। इसके लिए स्‍टेशन पर व्‍यवस्‍था की जाएगी।

फेस मास्‍क, Social Distancing जरूरी
इन Train से सफर करने वाले हर यात्री को फेस मास्‍क लगाना होगा। यही नहीं, स्‍टेशन से लेकर पूरे सफर के दौरान Social Distancing फॉलो करना अनिवार्य है।

कोच में यात्रियों की संख्‍या तय
आमतौर पर ट्रेनों में खचाखच भीड़ होती है। मगर Corona काल में ऐसा नहीं होगा। जो Special Trains चलेंगी, उनमें कोच में 72 के बजाय 54 यात्रियों के बैठने का इंतजाम होगा। ऐसा Social Distancing मेंटेन रखने के लिए किया जा रहा है।

लंबे सफर में खाना खिलाएगा रेलवे
अगर सफर लंबा हुआ तो बीच में यात्रियों को भोजन-पानी की व्‍यवस्‍था रेलवे की ओर से की जाएगी।

पहुंचने पर फिर होगी स्‍क्रीनिंग
एक बार ट्रेन अपने गंतव्‍य राज्‍य तक पहुंच गई तो वहां के स्‍टेशन पर भी पैसेंजर्स की स्‍क्रीनिंग की जाएगी। प्रोटोकॉल वही रहेगा। अगर कोविड-19 के लक्षण मिलते हैं तो उन्‍हें सीधे क्‍वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा। अगर कोई लक्षण नहीं दिखते तो पैसेंजर्स को घर जाने दिया जाएगा। हालांकि उन्‍हें 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।

लोग पुलिस थाने में भर रहे फॉर्म
मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को जब पता लगा कि सरकार ने उन्‍हें अपने राज्‍य भेजने की व्‍यवस्‍था की है तो वे बड़े खुश हुए। कई प्रवासी मजदूरों ने पुलिस स्‍टेशन पहुंचकर अपना फॉर्म जमा किया। ये फॉर्म प्रशासन की मदद से सरकार तक पहुंचाए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1