Mucormycosis symptoms and reasons

ब्लैक फंगस और कोविड-19 के बीच क्या है संबंध?

कोरोनावायरस ने पूरी दुनियां को हलकान कर रखा है, इस वायरस की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। Corona के बदलते स्वरूप ने लोगों की मुश्किले बढ़ा रखी है। जहां कोरोनावायरस से लोग बेहद डरे हुए थे, उसी के साथ अब म्यूकोरमायकोसिस जिसे Black Fungus कहते हैं लोगों के लिए परेशानी का सबब बना गया है। देश में Corona के मरीज़ों के साथ ही इन मरीज़ों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। मेडिसिननेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, COVID 19 के साथ-साथ म्यूकोरमायकोसिस भी हो सकता है। यह बीमारी उन मरीज़ों को हो सकती है जो गंभीर रूप से बीमार हैं या जिन्हें ICU में रखा जा रहा है या जिन्हें मधुमेह या एचआईवी जैसी बीमारियां हैं।

क्या है म्यूकोरमायकोसिस? और यह कब होता है?

म्यूकोरमायकोसिस यानी Black Fungus आंखों की बीमारी है जिसका शिकार होने पर मरीज की आंखों की रोशनी तक जा सकती है। ICMR ने बताया है कि यह बीमारी शरीर में बहुत तेजी से फैलती है जिससे बॉडी के कई अंगों पर असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि फंगल इंफेक्शन कोरोना से ठीक होने के बाद या ठीक हो रहे मरीजों में देखने को मिल रहा है। भारत में Black Fungus के कई मामले सामने आए हैं। यह फंगल इंफेक्शन नया है जिसपर तेजी से रिसर्च चल रही है जल्द ही इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।


कोरोनावायरस और म्यूकोरमायकोसिस

यह बीमारी म्यूकोर्मिसेट्स नामक सूक्ष्म जीवों के एक समूह के कारण होती है, जो पर्यावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं, और ज्यादातर मिट्टी में तथा पत्तियों, खाद एवं ढेरों जैसे कार्बनिक पदार्थों के क्षय में पाए जाते हैं। आमतौर पर हमारा इम्यून सिस्टम ऐसे फंगल संक्रमण से आसानी से लड़ लेता है, लेकिन COVID 19 हमारे इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है। कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाईयां इम्यून सिस्टम पर असर डालती है। इन कारकों के कारण COVID 19 मरीजों को म्यूकोर्मिसेट्स जैसे सूक्ष्म जीवों के हमले के खिलाफ लड़ाई में विफल होने के नए खतरे का सामना करना पड़ता है।


ब्लैक फंगस के लक्षण:

ब्लैक फंगस ज्यादातर उन्हीं मरीजों में देखने को मिला है जो कि डायबिटीज से पीड़ित हैं। ऐसे मरीजों को डायबिटीज पर कंट्रोल रखना चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक Black Fungus के कारण सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, नाक बंद या साइनस के अलावा देखने की क्षमता पर भी असर पड़ता है।


ये फंगल संक्रमण मोल्डों के समूह के कारण होता है जिसे म्यूकोरमायकोसिस कहा जाता है। ये मोल्डो पूरे वातावरण में रहते हैं। म्यूकोरमायकोसिस या Black Fungus मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हैं या जो दवाएं ले रहे हैं और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1