Egg mask for healthy and young skin

जवा दिखना है तो अंडे का पैक लगाएं,जानें स्किन के मुताबिक पैक कैसे करें तैयार

लेडीज़ हो या जैट्स हर इंसान सालों साल जवान दिखना चाहता है। उम्र बढ़ने के बाद भी जवान दिखना आसान काम नहीं है। हमेशा जवान दिखने के लिए इंसान को काफी मेहनत करना पड़ती है। पहले के लोगों पर उम्र का असर बहुत सालों तक नहीं दिखता था। 50 के बाद भी लोगों के बाल काले होते थे और चेहरे पर झुर्रियां या चेहरा बेजान नहीं दिखता था, लेकिन आज-कल के वातावरण में 40 के बाद चेहरे का बैंड बजने लगता है। चेहरा रूखा और बेजान दिखने लगता है। कुछ लोगों के चेहरे पर तो झुर्रियां भी दिखने लगती हैं।

हालांकि बढ़ती उम्र को रोकना मुश्किल है, लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिसकी मदद से चेहरे को बहुत दिनों तक उम्र के असर से बचाया जा सकता है। चेहरे पर उम्र के असर को कम करता है अंडा।

अंडा जिसे सभी खाना पसंद करते हैं इसमें ऐसे गुण मौजूद है जो आपकी स्किन को सालों साल जवान बनाए रख सकते हैं। अंडे का मास्क हर तरह की स्किन के लोग इस्तेमाल करके स्किन की समस्याओं का उपचार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Egg में कौन-कौन से गुण मौजूद हैं और उसका पैक कैसे तैयार करें।
अंडा में छिपे हैं चेहरे को जवान करने वाले गुण

हम सब जानते हैं अंडा कितने पोष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। Egg में खनिज पदार्थों का खजाना छिपा है जो चेहरे की सुंदरता को लंबे समय तक बरकरार रखने में मददगार है। Egg में प्रोटीन, विटामिन ए, फोलेट, विटामिन बी-5, विटामिन बी-12, फॉस्फोरस, सेलेनियम जैसे पोषक तत्व मौजूद है, इसके अलावा कई ऐसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो स्किन की तमाम परेशानियों को दूर करते हैं।
अलग-अलग टाइप की स्किन के लिए अंडे का मास्क।

तेलीय त्वचा वाले चेहरों के लिए

कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है। ऐसे लोग Egg की सफेद जर्दी लेकर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को मिक्स करके पूरे चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट बाद मुंह धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार करने के बाद ऑयली स्किन की सभी समस्या दूर हो जाएगी और चेहरा खिल उठेगा

झुर्रियों वाले चेहरों के लिए

40 के बाद कई लोगों के चेहरे से झुर्रियां दिखने लगती है। ऐसे लोग अंडे का सफेद हिस्सा लेकर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को पोषण मिलेगा और एक सप्ताह के अंदर चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा। करीब 15 दिन लगातार लगाने के बाद आप इसे हर दो से तीन दिन में लगाएं। झुर्रियां दूर होने के साथ चेहरा ग्लो करने लगेगा।
मुंहासे वाले चेहरों के लिए

अगर चेहरे पर मुंहांसे बहुत हो रहे हैं तो एक चम्मच संतरे के रस में अंडे का सफेद हिस्सा डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। जब झाग आ जाए तब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं और उंगलियों को चेहरे पर घुमाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। सूखने के बाद इसे स्क्रब करते हुए हटाएं। कुछ दिनों तक ऐसा करने के बाद मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी।
ब्लैक हेड्स वाले चेहरों के लिए

जिन लोगों का चेहरे पर कई सारे ब्लैक हेड्स आ गए हैं, वे एक चम्मच अंडे के सफेद वाले हिस्से में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएं। इसके बाद इसे स्क्रब की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें। इससे ब्लैक हेड्स की समस्या दूर होती है।

एंटी-एजिंग फेसपैक

अंडे में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। एक Egg का सफेद हिस्सा लेकर उसमें 4 से 5 बूंदें पचौली एसेंशियल ऑयल को मिलाने के बाद इसको फेस पैक की तरह Skin पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन लंबे समय तक जवान दिखेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1