Palestinian Israel

इजरायली हमले में मारी गई मां की गोद से बचाया गया पांच महीने का बच्चा, जानें पूरी कहानी

गाजा में शनिवार रात किए गए इजरायली हवाई हमले में एक युवक की पत्नी और 4 बेटों की मौत हो गई। अब केवल उसका एक 5 महीने का बेटा उमर बचा है। गाजा के एक अस्पताल में अपने बेटे को गोद में लिए हुए 37 वर्षीय मोहम्मद अल हदीदी कहते हैं, ‘इस दुनिया में मेरे पास तुम्हारे अलावा कोई नहीं बचा है।’ शनिवार को हवाई हमलों के बाद बचावकर्मियों को यह 5 महीने का बच्चा अपनी मृत मां की गोद में मिला था। बच्चे का पैर 3 जगह से टूटा है।


युवक के अन्य बच्चे 13 साल के सुहैब, 11 साल के याह्या, 8 साल के अब्दर्रहमान और 6 साल के ओसामा के साथ-साथ उसकी 36 वर्षीय अबू हत्ताब की बमबारी में मौत हो गई। रोते हुए हदीदी कहते हैं, , ‘वे लोग ईश्वर को ढूंढ़ने गए हैं, हम भी यहां ज्यादा समय तक नहीं रहना चाहते। हम उनसे जल्द ही मिलेंगे, आप और मैं। हे ईश्वर, इसे बहुत लंबा न होने देना।’ अस्पताल के बेड के किनारे पर बैठे हदीदी अपने बच्चे के गाल को चूमते हुए यह बात कहते हैं।

बता दें, ईद के अगले दिन इजरायल ने रात में हवाई हमले किए। इसी हमले में हदीदी के परिवार के लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को उमर की मां उसे और उसके भाइयों को लेकर गाजा शहर के बाहर स्थित शरणार्थी कैंप में रह रहे उनके परिवार के लोगों से मिलाने गई थीं। हदीदी बताते हैं, ‘बच्चों ने ईद के नए कपड़े पहने हुए थे, अपने खिलौने हाथ लेकर अपने मामा के घर ईद मनाने गए थे। उन्होंने रात में वहीं रुकने के लिए शाम को कॉल किया था तो मैंने कहा ठीक है।’

साथ ही वह कहते हैं कि रात में घर पर मैं अकेला सो रहा था, तभी बमबारी की आवाज से मेरी नींद खुली। तभी एक पड़ोसी ने बताया कि एक Israel मिसाइल अबू हत्ताब के भाई के घर पर गिराई गई है। उन्होंने बताया, ‘जितना जल्दी हो सकता था, उतनी जल्दी मैं वहां पहुंचा। लेकिन तब तक पूरा घर मलबे में बदल चुका था। बचावकर्मी शवों को बाहर निकाल रहे थे।’ उनकी भाभी और उनके 4 बच्चों की भी इस हमले में मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हदीदी ने अपने बच्चे को सीने से लगाया हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1