बोर्ड परीक्षाओं के लिए देश तैयार, जानिये आपके राज्य में कब होगी परीक्षा

CBSE बोर्ड ने अपनी परीक्षाओं का एलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चार मई से 10 मई 2021 के बीच सम्पन्न होंगी। हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहली मार्च से ही शुरू हो जाएंगी। CBSE बोर्ड की परीक्षा की तारीखें घोषित होने के बाद देश के कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान करना शुरू कर दिया है।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल-मई में होनी हैं। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड इक्जाम कराने की बात कही थी। पंचायत चुनाव मार्च के अंत तक खत्म हो जायेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हालांकि अभी तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन शिक्षामंत्री की घोषणा के मद्देनज़र यह माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल-मई में सम्पन्न होंगी।

बिहार में 12वीं की परीक्षाएं पहली फरवरी से 17 फरवरी के बीच होंगी जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी को शुरू होकर 24 तक चलेंगी. बिहार में 16 जनवरी से 12वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी मिलने लगेंगे।

झारखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल में कराये जाने की बात कही जा रही है। हालांकि झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने नौ मार्च 2021 से बोर्ड परीक्षा की बात कही थी लेकिन हकीकत यही है कि सरकार ने अभी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां ही नहीं की हैं। लगता है कि कोरोना की वजह से झारखंड में परीक्षा की तारीखें आगे बढेंगी।

पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पहली से 10 जून के बीच और 12वीं की परीक्षा 15 से 30 जून के बीच कराने का फैसला किया है।

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के मद्देनज़र बोर्ड परीक्षा दो टुकड़ों में कराई जायेगी। मध्य प्रदेश बोर्ड की जो तैयारियां हैं उसके मुताबिक़ 30 अप्रैल से 15 के बीच बोर्ड परीक्षाएं होंगी। शेष बचे राज्य में पहली जुलाई से 15 जुलाई के बीच परीक्षाएं कराई जायेंगी। परीक्षाओं की तैयारी है।

पंजाब में बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल-मई में होंगी। पंजाब बोर्ड ने जो तैयारी की है उसके मुताबिक़ 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च को शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं नौ अप्रैल को शुरू होकर 5 मई तक चलेंगी।

गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं मई में होने की बात कही जा रही है। बोर्ड ने अभी तारीखों का एलान नहीं किया है। गुजरात बोर्ड ने विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 30 मार्च से कराने का एलान कर दिया है।

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच कराये जाने की बात कही गई है। राजस्थान बोर्ड ने तय किया है कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं लिखित परीक्षा के बाद कराई जायेंगी।

हिमाचल प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं चार मई से 29 मई और 10वीं की परीक्षाएं पांच मई से 20 मई के बीच कराई जायेंगी।

गोवा में 10वीं की प्रोगात्मक परीक्षाएं पहली अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होंगी. लिखित परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित की जायेंगी। 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और लिखित परीक्षाएं 13 से 31 मई के बीच होंगी।

इसके अलावा महाराष्ट्र में 15 अप्रैल से, ओडीशा में 3 मई से, असम में 11 मई से और कर्नाटक में मई के दूसरे हफ्ते से जून के पहले हफ्ते के बीच परीक्षाएं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1