Omicron Variant of Coronavirus

नहीं थम रहा दुनिया में कोरोना का कहर, आज भी 1577 मौतें-5 लाख से ज्यादा नए केस

दुनियाभर में मचे कोहरे के कोहराम के बीच भारत में एक दिन पहले हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में कुछ फैसले लिए गए. सबसे चिंता वाली बात है कोरोना का ओमीक्रॉन BF.7. चीन में स्थिति नाजुक हो गई है. लेकिन ये अपने आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं कर रहा है. आज भी पूरे विश्व में लगभग 1577 मौतें हो गई हैं. अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, साउथ कोरिया और जापान में ज्यादा मौतें हो रही हैं. ऐसा लग रहा है कि चीन से बढ़कर वायरस यूरोप के कई देशों तक पहुंच गया है.

कोरोना वर्ल्ड स्पीडोमीटर के आंकड़ों का मानें तो अमेरिका में बीते 24 घंटे में 326, फ्रांस में 127, ब्राजील में 197, साउथ कोरिया में 59, जापान में 296, रूस में 59 मौतें दर्ज की गई हैं. ये आंकड़ा आठ बजे तक का है. हालांकि भारत में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. पूरी दुनिया में बीते 24 घंटे में 537,731 नए मामले भी आए हैं. जिसमें यूएस में 50,544, फ्रांस में 54,613, ब्राजील में 44,415, साउथ कोरिया में 88,172 और सबसे ज्यादा जापान में 206,943 केस आए हैं. ओमीक्रोन का नया वेरिएंट अब आठ देशों तक कहर बरपा रहा है. कुछ जानकारों की मानें तो अगर अभी नहीं चेता गया तो कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा भयावह हालात हो जाएंगे.

WHO ने चीन के हालात पर जताई चिंता
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर बेहद चिंतनीय है. टेड्रोस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को चीन में कोविड-19 की गंभीरता, विशेषकर अस्पतालों और गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों को लेकर और अधिक जानकारी की आवश्यकता है, ताकि जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम आकलन किया जा सके. चीनी के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस संक्रमण की एक नई लहर में नए वेरिएंट सामने आ सकते हैं और इस घातक वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा. उन्होंने ये बात चीन के संदर्भ में कही.

चीन में अगले 15 दिन और कहर बरपाएगा कोरोना
पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट अस्पताल के सांस विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने चेतावनी दी कि अगले पखवाड़े में बीजिंग में कोविड-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं. वांग ने चीन के सरकारी न्यूज पेपर ग्लोबल टाइम्स को बताया कि कि कोरोना संक्रमण की नई लहर से घिरे बीजिंग में चिकित्सा संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों के इलाज में सफलता दर बढ़ाने में चिकित्सा संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे, यह सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण कारक है. उन्होंने कहा, हमें अस्पतालों में वायरस से निपटने की सभी तैयारियां करनी चाहिए. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चीनी शहर वर्तमान में अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप से प्रभावित हैं, मुख्य रूप से BA5.2 और बीएफ.7 तेजी से फैल रहे हैं.

कोरोना को लेकर भारत अलर्ट
भारत में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दिन पहले हाई लेवल मीटिंग की. सरकार ने लोगों को टीकाकरण कराने एवं मास्क पहनने की सलाह देते हुए कहा कि हवाई अड्डों पर चीन एवं अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से कुछ के नमूने औचक आधार पर कोरोना वायरस की जांच के लिए लिये जाएंगे. सरकार ने लोगों से कोरोना से बचने वाले नियमों का खुद से पालन करने को कहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1