covid 19 update

5T के सहारे BF-7 की जंग जीतेगा भारत! सरकार का एक्शन प्लान तैयार, 10 पॉइंट

चीन में कोरोना का बीएफ.7 वैरिएंट कहर बरपा रहा है. भारत में भी इस वैरिएंट के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला गुजरात के वडोदरा का है, जहां 61 साल की एनआरआई महिला में इस वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला के संपर्क में आए तीन लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई. वडोदरा में बीएफ.7 वैरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. ऐसे में समझा जा रहा है कि सरकार एक बार फिर से 5T प्लान लागू कर BF-7 की जंग जीत सकती है.

बीएफ.7 ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट है. पहले संक्रमित हो चुके लोग भी बीएफ.7 से संक्रमित हो सकते है. इसके अलावा फुली वैक्सीनेटेड लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. BF-7 वैरिएंट कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए घातक है. चीन में इस वैरिएंट से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और यह आंकड़ा और बढ़ने ही वाला है. बीएफ.7 से पीड़ित मरीज 18 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम हो सकता है.

BF-7 वैरिएंट से संबंधित 10 बड़े अपडेट्स

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने अक्टूबर- नवंबर में बीएफ.7 और बीएफ.12 वैरिएंट से संक्रमित दो लोगों की पुष्टि की थी. इसके बाद उन दोनों मरीजों को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया था. हालांकि बाद में वे दोनों पूरी तरह ठीक हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, पहला मामला जुलाई में सामने आया था.

केंद्र सरकार ने राज्यों से सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के सैंपल INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने को कहा है. INSACOG भारत में कोविड के विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और निगरानी करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत एक मंच है, जिसे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मैप किया गया है.

चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए भारत में आज से एयरपोर्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है, उसने लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी है और कहा है कि वह हर हफ्ते स्थिति की निगरानी करेगा.

इस समय सार्वजनिक समारोहों या पर्यटन स्थलों के लिए कोई कोरोना प्रोटोकॉल लागू नहीं है. जून में केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद किसी भी राज्य में मास्क अनिवार्य नहीं है. केंद्र की एडवाइजरी में कहा गया था कि कोविड एप्रोप्रियेट विहेवयर का पालन किया जाए, लेकिन राज्यों को मास्क के उपयोग पर निर्णय लेने के लिए कहा गया था.

एयरपोर्ट पर भी मास्क अनिवार्य नहीं है, लेकिन नवंबर में जारी एडवाइजरी में सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी गई थी. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज सुबह विशेषज्ञों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’

वहीं, नीति आयोग के सदस्य और राष्ट्रीय टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल ने कहा है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और पर्याप्त टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी. पॉल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के दिशानिर्देशों में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सरकार ने कहा है कि वह हर हफ्ते कोविड स्थिति की निगरानी करेगी. सामुदायिक स्तर भी नियमित रूप से निगरानी की जाएगी. जिला-स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) असामान्य घटनाओं का आकलन करेगी और अगर आवश्यक हुआ तो कोरोना के प्रसार की जांच की जाएगी. समझा जा रहा है कि सरकार ने राज्यों को एक बार फिर से 5T (टेस्ट, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क और ट्रैकिंग) प्लान के निर्देश दे दिए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3408 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक की मौत हुई है. देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,677 हो गई है.

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. स्थिति बेकाबू हो रही है. अस्पतालों में लंबी कतारें हैं. लोगों को बेड भी नहीं मिल पा रहा है. जीरो कोविड पॉलिसी बिल्कुल फेल है. कम वैक्सीनेशन और एंटीबॉडीज में कमी के कारण चीन में हालात बिगड़ रहे हैं.

चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. इसके अलावा 21 लाख लोगों की मौत हो सकती है. कोरोना कहर के बावजूद चीन संक्रमितों और इससे मरने वालों का आंकड़ा पेश नहीं कर रहा है. मगर देश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1