launch the experimental vaccine

बड़ी खबर: अमेरिका में 11 दिसंबर से कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद, FDA जल्‍द दे सकता है मंजूरी

संयुक्त राज्य अमेरिका दिसंबर की शुरुआत में कोविड टीकाकरण (Corona Vaccine) का व्यापक कार्यक्रम शुरू कर सकता है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के हवाले से मोन्सेफ सलौई ने सीएनएन को बताया, ‘हम अप्रूवल मिलने के 24 घंटों के भीतर ही वैक्सीन को भेजना शुरू कर देंगे। यह काम 11 या 12 दिसंबर को शुरू हो सकता है।’ FDA वैक्सीन सलाहकार कथित तौर पर टीके को मंजूरी देने पर चर्चा करने के लिए 8 से 10 दिसंबर को फाइजर और मॉडर्ना कंपनियों से मिलेंगे। वहीं, कोरोना महामारी की वैक्सीन को लेकर अमेरिका (America) ने एक बड़ा दावा किया है। जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिका की मॉडर्ना इन नाम की कंपनी ने वैक्सीन बना ली है। कंपनी का दावा है कि जो मरीजों को दवा दी गई है उसके परिणाम 94.5% सही साबित हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की मॉडर्ना इन कंपनी ने दावा करते हुए कहा कि कोरोना इलाज के लिए हमारी वैक्सीन 94% सफल है। इस वैक्सीन की एक खुराक के लिए सरकार से 25-37 अमेरिकी डॉलर 1,854-2,744 रुपये ले सकती है। अमेरिका की मॉडर्ना इंक ने अपने एक बयान में दावा किया है कि उसने कोरोना की वैक्सीन को बना लिया है, जो मरीजों को ठीक कर रही है। इस दवा के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। मॉडर्ना के CEO ने जानकारी देते हुए कहा कि दवा की कीमत उसकी मांग पर तय है। फिलहाल, एक अनुमान के मुताबिक, दवा की कीमत 10 से 15 डॉलर हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1