आईपीएल 13वें को भूल ही जाइए – सौरभ गांगुली

देश Coronavirus का कहर जारी है। जहाँ लगातार Corona मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच IPL पर भी ग्रहण लगते दिखाई दे रहें है। जिसको लेकर BCCI जल्द बड़ा फैसला ले सकती है। Corona विंबलडन और ओलंपिक खेलों पर पहले ही ग्रहण लग चुका है। ऐसे में IPL का आयोजन कैसे होगा यह बड़ा सवाल है। फिलहाल देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और इसका 30 अप्रैल तक बढ़ना तय नजर आ रहा है।

IPL 13वें सीजन का आयोजन लगभग हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए इस पर सोचा भी नहीं जा सकता। सौरव गांगुली ने कहा अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है। उन्होंने कहा हम हालात पर नजर रख रहे हैं। इस समय हम कुछ भी नहीं कह सकते। वहीं एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हुए हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा।

गांगुली ने कहा कि जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा। IPL को भूल ही जाइए। साथ ही कहा कि सोमवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। मई में भी IPL का आयोजन शायद नहीं होगा। आईपीएल नहीं होने से BCCI और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1