कोरोना महामरी को देखते हुए देश के सभी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेज के जरिए चल रही है। वहीं इस साल के सत्र में सभी को अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश भी प्रशासन की ओर से जारी किए गए थे। वहीं अब खबर है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली के सभी स्कूल 11 मई से लेकर 30 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूलों में किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी।
आपको बता दें कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की जो घोषणा की गई है वो सिर्फ दिल्ली के सरकारी और सरकार के अंदर आने वाले स्कूलों पर ही लागू होगा। दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल अपने अकादमिक कैलेंडर के हिसाब से ही विद्यार्थियों के लिए गर्मियों की छूट्टियों की घोषणा करेंगे।