विशाखापट्टनम: जहरीली गैस का रिसाव, कई गांवों को कराया गया खाली

जहां एक ओर देश में कोरोना संकट छाया है वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आज तड़के एक फार्मा कंपनी में अचानक गैस लीकेज होने से अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने और नेवी ने आसपास के कई गांवों को खाली कराया। फार्मा कंपनी से गौस क्यों लीक हुई इसके कारण का अभी पता लगया जा रहा है। हालात अभी भी नियंत्रण से बाहर बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है जिसकी वजह से फैक्ट्री के आसपास के तीन किलोमीटर के इलाका प्रभावित हुआ हैं। फिलहाल, पांच गांवों को खाली कराया गया है। वहीं इस जहरीली गैस के प्रभाव की वजह से कई लोगों की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों को सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वहीं खबर है कि अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई की हालात अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची और गांवों से लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षित जगह जाने को कह रहे हैं। फिलहाल लोगों से प्रभावित इलाकों में न जाने को कहा जा रहा है वहीं फैक्ट्री के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1