जहां कोरोना वायरस की वजह से अबतक दुनियाभर में करीब ढाई लाख से ज्यादा मौत हो चुकी है वहीं अब कुछ हद तक अब स्पेन में स्थिती सामान्य हो रही है। आपको बता दें स्पेन में लगातार पिछले 7 हफ्तों से लॉकडाउन जारी है। जिसके बाद पिछले दो दिनों से स्पेन में कोरोना वायरस से मौत की दर में कमी देखी गई है। स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को कोविड-19 से जुड़ी 164 मौतों की पुष्टि की गई। पिछले छह हफ्ते में मौत की यह सबसे कम दर मानी जा रही है। स्पेन में कोरोना से अबतक 25 हजार 428 लोग कोरोना की चपेट में आ कर अपनी जान गवां चुके हैं।
स्पेन में भी बीते सोमवार से लॉकडाउन में कुछ ढील दी जाने लगी है। स्पोन की सरकार ने इसे लेकर बीते रविवार को नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक लोगों को पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का प्रयोग करते समय या कहीं भी बाहर जाते समय चेहरे पर फेस मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। कोरोना वायरस के फैलने के बाद ये पहली बार है जब यहां लॉकडाउन में छूट दी गई है और लोगें के लिए कुछ जरूरी दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई। लेकिन अभी भी कई छोटी दुकानें बंद हैं क्योंकि सरकार की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों पर कैसे अमल करना है। इस पर भी रणनीति बनाने की जरूरत है। लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म करने के मामले बनाई गई गाइडलाइन को अगले 4 हफ्ते में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। अनुमान के मुताबिक अगले दो महीने में अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन हटा लिया जाएग, और उसके बाद स्थिती के मुताबिक अन्य दो हफ्तों में लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट दी जा सकती है।