CISF के जवानों में तेजी से फैल रहा है संक्रमण, 255 जवान कोरोना संक्रमित, 18 की मौत

कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या अब 4 लाथ 10 हजार के पार पहुंच गए हैं। मौत की संख्या भी बढ़ रही है देश में कोरोना की वजह से अब कर कुल 13 हजार 254 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस का संक्रमण जहां आम जनता में तेजी से फैल रहा है वहीं अब इसका शिकार कोरोना वॉरियर्स भी हो रहे हैं। फिर चाहे वो सुरक्षा कर्मी हो डॉक्टर्स हो या सफाई कर्मी। अब तो कोरोना वायरस की तपेट में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के जवान भी आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ के 41 साल के जवान की बीते रविवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले सीआईएसएफ बल के जवानों की संख्या 6 हो गई है। वहीं अबतक देश के पांच केंद्रीय अर्धसैनिक बलों- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल(आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 18 जवानों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है।

आपको बता दें 1.62 लाख जवानों वाले सीआईएसएफ बल में कोरोना वायरस से ये छठी मौत है। सीआईएसएफ में संक्रमण के सबसे अधिक मामले मद्रास उच्च न्यायालय की सुरक्षा में तैनात टुकड़ी में आये हैं. जहां पर 39 जवानों के कोविड-19 की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात 28 जवान, गाजियाबाद स्थित रिजर्व बटालियन में 25 जवान, मुंबई हवाई अड्डे और दिल्ली मेट्रो में तैनात 17-17 जवान, कोलकाता बंदरगाह न्यास में तैनात 16 जवान, नवीं मुंबई स्थित रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में तैनात सात जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीते शनिवार से अबतक तक 24 और जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं इस वक्त सीआईएस के कुल 255 संक्रमित जवानों का इलाज चल रहा है। साथ ही गनीमत ये है कि 347 जवान कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1