कोरोना की वजह से गांव लौटने को मजबूर हैं दिहाड़ी वर्कर

लगभग एक हफ्ते पहले नवविवाहित ऋषि कुमार ट्रेन पकड़कर मुरादाबाद से दिल्ली आए थे। वह सोचकर निकले थे कि अगले महीने पत्नी के लिए गिफ्ट लेकर वापस लौटेंगे। ऋषि कुमार पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के लिए काम करते हैं और 3 अन्य लोगों के साथ कश्मीरी गेट के पास एक कमरे के घर में रहते हैं। उन्होंने मंगलवार को अपना बैग पैक किया और पत्नी के लिए बिना कोई गिफ्ट लिए सीधे अपने गांव सिरसा खेड़ा के लिए रवाना हो गए।


मुकेश ने कहा, ‘कंपनी वालों ने बताया कि एक बीमारी से हजारों लोगों की जान जा चुकी है। हमें एक सप्ताह की कमाई का भुगतान किया और जाने को कहा। कहा कि पिछले कुछ दिनों से कारोबार मंदा है।’ काम बंद होने के चलते उसे चिंता है कि वह शादी के लिए अपने रिश्तेदारों से लिए गए पैसे को कैसे चुकाएगा।

दिल्ली में रोजाना देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग मजदूरी और छोटी-मोटी नौकरी तलाशने आते हैं। Corona Virus के बढ़ते प्रकोप ने ऐसे लोगों की आजीविका के साधन को प्रभावित किया है। कोरोना रूपी महामारी के चलते दैनिक बाजार प्रभावित होने से काम की तलाश में यहां आने वाले लोग गांव लौटने को मजबूर हैं।


सदर बाजार में मसालों के थोक विक्रेता दिनेश शर्मा ने बताया कि उनके यहां एक लड़का टेम्पो से दुकानों में माल पहुंचाता था, कोरोना के भय के चलते वह बागपत अपने गांव लौट गया है। 57 वर्षीय व्यवसायी ने कहा कि उनके 8 श्रमिकों में से दो बिहार के अपने-अपने गांवों के लिए भी रवाना हो गए हैं। दरियागंज में रोड किनारे लगने वाले फेमस मीथू चाट भंडार पर भी वह रौनक नहीं दिख रही है।

चांदनी चौक में बेल्ट बेचने वाले 32 वर्षीय तिलक रवि ने बताया, ‘पिछले कुछ दिनों से मेरा रोजगार घाटे में चल रहा है। मैं अपने घर के किराए, और रोज-मर्रा की जरूरतों की चीजें खरीदने के लिए कमाई नहीं कर पा रहा हूं। मैंने सुना है कि नई बीमारी का कोई इलाज नहीं है, जिससे लोग डरते हैं। मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो हमारे जैसे लोगों का क्या होगा।’ तिलक रवि ने बताया कि सुना है कि चूहा और चमगादड़ खाने वालों पर सबसे पहले इस Virus ने अटैक किया था।


रवि ने बताया कि इस वक्त ज्यादातर विक्रेता या तो घरों में कैद हैं या तो वे साबुन या मास्क बेच रहे हैं। जब उससे पूछा गया कि उस जैसे वेंडर्स को इस Virus से कितना खतरा है? इस पर उसने बताया कि स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, मजदूर रोजाना कई लोगों के संपर्क में आते हैं। उसने बताया कि उसके जैसे विक्रेता लोगों के हाथों से नकद पैसे लेते हैं। ऐसे में पता नहीं होता है कि किसके हाथ में क्या संक्रमण है।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) ने बताया कि एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले का सड़क विक्रेताओं की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।


उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कई लोग पड़ोसी राज्यों में अपने स्थानों पर लौट आए हैं। उनके परिवारों ने उन्हें वापस बुला लिया है, क्योंकि इस वक्त उनके पास काम नहीं है। एसोसिएशन ने कहा कि इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखेंगे। CM अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि Corona Virus के प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी सभा – धार्मिक, पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक या सांस्कृतिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिम, नाइट क्लब और स्पा भी बंद रहेंगे।

सरकर सिनेमा हॉल, स्कूल, विश्वविद्यालय और स्विमिंग पूल पहले ही बंद करने का आदेश दे चुकी है। दिल्ली में Corona Virus के सात मामले सामने आए हैं, जिसमें एक की मौत भी हो चुकी है।

उधर, यात्रा के दौरान दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में कोविड-19 से संक्रमित एक यात्री के संपर्क में आए रेलवे के तीन कर्मचारियों को खुद को अलग रूप से रहने को कहा गया है। पूर्व तटीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ओडिशा का Corona Virus से पहला संक्रमित व्यक्ति नयी दिल्ली से ट्रेन से यात्रा के दौरान और 11 मार्च को भुवनेश्वर पहुंचने के बाद कम से कम 129 लोगों के संपर्क में आया।

इटली की मिलान विश्वविद्यालय के शोधकर्ता 33 वर्षीय इस व्यक्ति को पिछले शनिवार को भुवनेश्वर को कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट से पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। अधिकारी ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों तीन टिकट निरीक्षकों एवं अनुबंधित कर्मचारियों एक बेडरोल स्टाफर एवं दो कैटरिंग कर्मियों को खुद को पृथक करने को कहा गया है।

Corona Virus के भय के चलते इस वक्त यात्रा करने से भी परहेज कर रहे हैं। मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र में 23 ट्रेनों को कोविड-19 के एहतियाती उपायों और सीटें खाली रहने की वजह से रद्द किया। यहां आपको देश में Corona Virus के कुल 137 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3 लोगों की जान भी जा चुकी है। Corona Virus के चलते मास्क की भारी मांग है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1