बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, पुलिस ने की श्रद्धालुओं से यमुनोत्री धाम की यात्रा न करने की अपील, जानें क्यों

Badrinath Dham: रविवार सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए. छह महीने बाद जैसे ही कपाट खुले भारी संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम में जुट गई. इससे पहले चारधाम यात्रा शुरू होते ही केदारनाथ धाम में भी भारी भीड़ देखने को मिली.

Badrinath Dham: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की 10 मई से शुरुआत हो गई. पहले दिन केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी के साथ रविवार सुबह बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और बद्री विशाल के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालु भी पहुंचने लगे. इसी बीच पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अभी यमुनोत्री धाम में की यात्रा न करें. बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट छह महीने के बाद खुले शीतकाल के चलते पिछले साल 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम कपाट बंद हुए थे. केदारनाथ और यमुनोत्री के बाद रविवार बाबा बद्री विशाल के दरबार में भी भक्तों का तांता लगना शुरू गया.

भारी संख्या में यमुनोत्री पहुंचने लगे श्रद्धालु

जैसे ही चारधाम यात्रा शुरू हुई भारी संख्या में श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंचने लगे. यमुनोत्री धाम में यात्रियों की इतनी भीड़ लग गई कि पुलिस ने यात्रा को गंगोत्री धाम के लिए डाइवर्ट कर दिया. पुलिस ने यात्रियों से यमुनोत्री धाम की यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित करने की अपील की है. क्योंकि यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. जिसके चलते यमुनोत्री हाइवे पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए. बीती रात भी यहां सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे. ऐसे में एसपी, डीएम उत्तरकाशी रातभर मौके पर डटे रहे.

उत्तरकाशी पुलिस ने की श्रद्धालुओं से अपील

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार सुबह उत्तरकाशी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं. अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं. उनसे विनम्र अपील की जा रही है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1