बिहार में कोरोना विस्फोट, पटना में 235 समेत सूबे में 749 नये कोरोना संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 749 नये ममलों की पुष्टि हुई है। नये मामलों के सामने आते ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 13274 हो गयी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में अररिया और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही COVID-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 100 हो गयी है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पटना में 235, बेगूसराय में 67, गोपालगंज में 61, भागलपुर में 50, नवादा में 36, मुंगेर में 24, पूर्णिया में 22, सिवान में 20, जहानाबाद में 18, मधुबनी में 17, मुजफ्फरपुर में 17, गया में 15, बक्सर में 14, खगड़िया में 14, मधेपुरा में 13, सुपौल में 13, अरवल में 12, लखीसराय में 10, अररिया में 08, दरभंगा में 08, पूर्वी चंपारण में 08, किशनगंज में 08, शेखपुरा में 08, औरंगाबाद में 07, रोहतास में 07, जमुई में 06, कैमूर में 6, बांका में 05, सहरसा में 05, नालंदा में 03, वैशाली में 03, भोजपुर में 02, समस्तीपुर में 02, शिवहर में 02, पश्चिम चंपारण में 01 मामले सामने आये।

साथ ही UP के देवरिया और झारखंड का एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। दोनों लोगों का सैंपल पटना में जाँच के लिए लाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाना शुरू कर दिया है।

COVID-19 संक्रमण से अब तक 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। COVID-19 से अब तक पटना में 12, दरभंगा में 07, समस्तीपुर और भागलपुर में 06-06, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सारण में 05-05, बेगूसराय में 04, गया, भोजपुर, खगड़िया, नवादा, सीतामढ़ी और वैशाली में 03-03, अररिया, कैमूर, मधुबनी, किशनगंज, पश्चिम चंपारण और सिवान में 02-02, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर और शिवहर में 01-01 मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी अपडेट के मुताबिक, शाम 4 बजे तक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 3632 है। जबकि, बिहार में अब तक कुल 9541 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। यानी, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 71.88 हो गया है। बिहार में अब तक कुल 275554 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1