अनलॉक-1 में तीन दिनों से कानपुर में फूट रहा कोरोना बम, संख्या हुई 438

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर में बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी हो रही थी। इसको लेकर एक बार ऐसा लगा था कि अब कानपुर में कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। लेकिन अनलॉक 1 में बराबर कोरोना का बम फूट रहा है और तीन दिनों लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी जनपद में 21 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं जनपद में अब एक्टिव केसों की संख्या 438 के सापेक्ष 115 जा पहुंची है और 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। लगातार आ रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशाससन तक में बेचैनी बढ़ गयी है और आगे की रणनीति बनाना तेज हो गयी है।

वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और अब नए इलाकों की ओर रुख करने लगा है। गुरुवार को कानपुर में कोरोना के 21 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। कोरोना पॉजीटिव यह मरीज शिव नगर विद्युत कालोनी, लक्ष्मी पुरवा, रायपुरवा, शिवराजपुर और मुन्शीपुरवा इलाके से हैं। हालांकि मुन्शीपुरवा जोखिम क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की सूची में है और बाकी को भी अब शामिल किया जाएगा। तो वहीं हॉट स्पॉट इलाके का दायरा भी बढ़ा रहा है। ऐसे में जनपद में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 438 जा पहुंचा। कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक के माथे पर बल ला दिया है। दोनों विभाग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिरकार इसे कैसे नियंत्रित किया जाये। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सुधार तेजी से हो रहा है और लगभग 74 फीसदी कोरोना मरीज सही हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें ज्यादातर दिल्ली के तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आये लोग हैं। कोरोना ग्रसित मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ी हुई है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये जिससे संक्रमित लोगों की चपेट में दूसरे लोग न आ सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी जांच तेज कर दी है और इन दिनों रोजाना करीब 400 से अधिक संदिग्धों की जांच करायी जा रही है। गुरुवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से आयी जांच रिपोर्ट में 21 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें 21 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया कि आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है वह शिव नगर विद्युत कालोनी, लक्ष्मी पुरवा, रायपुरवा, शिवराजपुर और मुन्शीपुरवा के रहने वाले हैं। बताया कि जनपद में अब तक 438 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं, पर राहत की बात यह है कि इनमें 310 मरीज सही हो चुके हैं और उनकी अस्पतालों से छुट्टी कर दी गयी है। वहीं 13 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब 115 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया भ्रमण सीएमओ ने बताया कि लोगों को बराबर कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है और आज भी स्वास्थ्य विभाग की 119 टीमों ने 7384 घरों का भ्रमण किया। टीम ने बड़ी मस्जिद जाजमऊ, एएचएम हॉस्पिटल, मन्नापुरवा, झाडू वाली गली अनवरगंज, लक्ष्मीपुरवा, साकेत नगर और हिरनी गांव पतारा आदि क्षेत्रों में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। वहीं आज 400 सैंपल भी कलेक्ट किये गए। इसके साथ ही अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों से 11 व्यक्तियों की आज छुट्टी कर दी गयी है।

दक्षिण शहर में सबसे ज्यादा रहे मामले
बुधवार को कोरोना संक्रमण की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले साउथ सिटी से जुड़े रहे। गोविंदनगर के अलावा  विद्युत कॉलोनी में कोरोना संक्रमण से जुड़े मामले मिले। इसके अलावा लक्ष्मी पुरवा, रायपुरवा, शिवराजपुर और मुन्शीपुरवा से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1