कांग्रेस ने अखिलेश यादव पर लगाया दंगा कराने का आरोप

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया गया है । यूपी कांग्रेस के नेता फैसल खान लाला ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सूबे में दंगा कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है ।

फैसल ने इसके संबंध में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को खत लिखा है । पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश 9 सितंबर को आजम खान के समर्थन में रामपुर पहुंच कर साजिश रचने का आरोप लगाया है । बता दें कि, जिस तरह से शासन आजम पर शिकंजा कस रहा है , उसके खिलाफ मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने अभियान चलाने की बात भी कही थी ।

फैसल खान ने अपने पत्र में लिखा है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 80 मुकदमे दर्ज हैं । जिसमें लूट, चोरी, डकैती, गैर इरादतन हत्या, भड़काऊ भाषण, उन्माद फैलाना और यतीमों की जगह पर नाजायज कब्जा करना शामिल हैं । आजम खान की यूनिवर्सिटी से पुलिस ने चोरी का माल भी जब्त किया है और उनको भूमाफिया घोषित कर दिया गया है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ जो मुकदमें दर्ज हैं, वो गरीब और कमजोर लोगों ने दर्ज कराए हैं । पीड़ित मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखते हैं । इसके साथ ही आजम के खिलाफ लोगों में बेहद गुस्सा है । बता दें कि आजम खान पिछले दो महीनों से फरार हैं और इनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हुआ है ।

बता दें कि, बवाल को बढ़ता देख रामपुर के डीएम ने अखिलेश से अपील की थी की मोहर्रम की वजह से वो अपना दौरा रद्द कर दें । जिसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दौरा रद्द करने की घोषणा कर दी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1