Uniform Civil Code in Uttarakhand: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी शपथ लेने के एक दिन बाद ही गुरुवार को बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने राज्ये में समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे राज्य में लागू करने का फैसला लिया है. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है. सीएम ने बताया कि अब इस मामले पर बहुत जल्द विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी
उत्तराखंड (Uttarakhand News) के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami ) शपथ लेने के एक दिन बाद ही गुरुवार को बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने राज्ये में समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पूरे राज्य में लागू करने का फैसला लिया है. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है. सीएम ने बताया कि अब इस मामले पर बहुत जल्द विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी और राज्य भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code in Uttarakhand) लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि देशभर में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जो यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने जा रहा है.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया था. सीएम धामी ने बुधवार को अपने पद की शपथ ली थी और मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने जनता से किया अपना सबसे बड़ा वादा पूरा किया. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से कुल 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
अपनी हर रैली में उन्होंने जनता से वादा किया था कि वह अगर राज्य के मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू होगी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस ऐलान से पहले सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है और दोबारा काम करने का मौका दिया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हम राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने क साथ जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे.