वायरल हो रही 2000 रुपए के नोट के बंद होने की खबर

SOCIAL MEDIA में पिछले कुछ दिनों से 2000 रुपए के नोट को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इस खबर में 2000 रुपए के नोट के 31 दिसंबर के बाद बंद होने का दावा किया जा रहा है वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि लोग अपने पास रखे 2000 के नोट 31 दिसंबर तक बैंक में जमा करवा सकते हैं या फिर बदलवा सकते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में यह दावा करने वाली तस्वीरों में यह भी कहा जा रहा है कि 2020 में केंद्र सरकार नए 2000 और 1000 रुपए के नोट लाने वाली है।

व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में तेजी से वायरल हो रही इस खबर के बाद लोगों के जहन में फिर से नोटबंदी का डर बैठने लगा है। हालांकि, सरकार ने इसे लेकर कोई बात नहीं कही है।

सोशल मीडिया में तेजी से अखबार और टीवी चैनल पर 2000 रुपए के नोट बंद होने की खबर दिखाने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब बात करें इन तस्वीरों की सच्चाई की तो आपको बता दें कि इनमें से केवल एक तस्वीर असली है। वो तस्वीर है एक अखबार की क्लिप जिसमें यह बात कही गई है। वहीं जो टीवी चैनल्स की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर हो रही हैं वो सभी फर्जी हैं। जहां तक अखबार की क्लिप की बात है तो वो क्लिप है तो सही लेकिन उसे पेश गलत तरीके से किया जा रहा है।

दरअसल, अखबार की जो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वो किसी दैनिक समाचार पत्र की है और उसमें यही लिखा नजर आता है कि सरकार 2000 का नोट बंद करने जा रही है। सोशल मीडिया में इस क्लिप के माध्यम से सिक्के का एक ही पहलू दिखाया जा रहा है। वास्तव में यह असम के एक दैनिक समाचार पत्र दैनिक पूर्वोदय के ई-पेपर की क्लिप है जिसमें 2000 रुपए के नोट बंद होने की खबरों की पड़ताल की गई है। इसमें बताया गया है कि एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें नोट बंद होने का दावा किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1