Taliban visit China

आतंकी संगठन तालिबान के प्रतिनिधिमंडल से मिले चीनी विदेश मंत्री, सुरक्षा मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

तालिबान का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चीन के 2 दिवसीय दौरे पर है, जहां उन्होंने Afghanistan में शांति प्रक्रिया और सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत के लिए चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की, देश के वरिष्ठ राजनयिक वांग यी ने उत्तरी चीनी शहर तियानजिन में तालिबान प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

Taliban के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने ट्वीट किया की, मुलाकात में राजनीति, अर्थव्यवस्था और दोनों देशों की सुरक्षा और Afghanistan की मौजूदा स्थिति और शांति प्रक्रिया से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है। साथ ही बताया गया है की, Taliban वार्ताकार और उप नेता मुल्ला बरादर अखुंद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने Afghanistan के लिए China के विशेष दूत से भी मुलाकात की है। यह यात्रा चीनी अधिकारियों के निमंत्रण के बाद होना तय हुई थी।

Taliban के प्रतिनिधियों की इस यात्रा से अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसे मान्यता मिलने की संभावनाओं को और मजबूत कर दिया है। जबकी यह बहुत ही संवेदनशील समय है, Afghanistan में लगातार हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है। तालिबान का कतर में एक राजनीतिक कार्यालय है जहां शांति वार्ता जारी है। इस महीने उन्होंने ईरान अपने प्रतिनिधियों को भेजा जहां उन्होंने अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठकें कीं।

चीन के साथ सीमा साझा करने वाले Afghanistan में सुरक्षा के मद्देनजर हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं, जैसे-जैसे अमेरिकी सेना देश से वापस जा रही हैं, स्थिति बेकाबू होती जा रही है। Taliban ने देश भर के जिलों और सीमावर्ती इलाकों पर हमले शुरू कर दिए हैं, जबकि कतर की राजधानी में शांति वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। नईम ने जानकारी देते हुए बताया है कि, प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान चीन को आश्वासन किया है, कि वे किसी को भी उनके खिलाफ अफगान की जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देंगे। China ने भी अफगानों के साथ उनकी सहायता जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वे Afghanistan के मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, लेकिन देश में शांति बहाल करने और समस्याओं को हल करने में मदद करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1