congress-rahul-gandhi-obc-reservation-bjp-pm-narendra-modi-women-reservation-bill

चीन और पाकिस्तान आ गए हैं साथ, अगर युद्ध हुआ तो दोनों से होगा: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने कहा कि चीन और पाकिस्तान साथ में तैयारी कर रहे हैं और अगर युद्ध होता है तो ये दोनों देशों के खिलाफ होगा. राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पूर्व सैन्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा, “चीन और पाकिस्तान साथ आ गए हैं, अगर कोई भी युद्ध होता है तो दोनों के साथ होगा. भारत इस समय काफी कमजोर है. मैं सिर्फ आपका (सेना) सम्मान नहीं करता हूं, बल्कि आपसे प्यार भी करता हूं. आप देश की रक्षा करते हैं. ये देश आपके बिना नहीं हो सकता.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पहले हमारे दो दुश्मन थे चीन और पाकिस्तान और हमारी नीति उन्हें अलग-अलग करने की थी. पहले कहा जाता था कि टू फ्रंट वॉर नहीं होनी चाहिए, फिर लोग कहते हैं कि ढाई फ्रंट की लड़ाई चल रही है. वह है, पाकिस्तान, चीन और आतंकवाद. आज यह एक मोर्चा है जिसमें चीन और पाकिस्तान एक साथ हैं. अगर युद्ध होता है तो यह दोनों के साथ होगा. वे न केवल सैन्य रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी मिलकर काम कर रहे हैं.’

राहुल ने की केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, ‘2014 के बाद हमारी आर्थिक व्यवस्था धीमी हो गई है. हमारे देश में अशांति, लड़ाई, भ्रम और नफरत फैल गई है. हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चे की है. मानसिकता संयुक्त संचालन और साइबर युद्ध की नहीं है. भारत अब बेहद कमजोर है. चीन और पाकिस्तान दोनों हमारे लिए आश्चर्य की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए मैं दोहराता रहता हूं कि सरकार चुप नहीं रह सकती. सीमा पर क्या हुआ सरकार को देश की जनता को बताना चाहिए. हमें क्या कदम उठाना है, हमें आज से शुरू करना है. दरअसल, हमें पांच साल पहले काम करना था, लेकिन हमने नहीं किया. अगर हम तेजी से काम नहीं करते हैं, तो बहुत बड़ा नुकसान होगा. मैं अरुणाचल और लद्दाख में सीमा पर जो कुछ हो रहा है, उससे मैं बेहद चिंतित हूं.”

13 दिसंबर को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार करने और यथास्थिति को बदलने की कोशिश की, लेकिन वे भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण अपनी जगहों पर वापस चले गए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1