आज से शुरू होगी 10वीं-12वीं CBSE बोर्ड परिक्षा की कॉपियों की जांच

पूरे देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन पार्ट 3 लागू है जो अगले 17 मई तक जारी रहेगा। ऐसे में जहां सभी गितिविधियां रूकी हुई हैं तो वहीं बच्चों के स्कूल और कई तरह से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। लॉकडाउन के बीच स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जहां टाली जा रही हैं तो वहीं 10वीं और 12वीं की जो परिक्षाएं पूरी हो चुकी हैं उनकी कॉपियां अभी तक नहीं जांची गई हैं। ऐसे में खबर है कि CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परिक्षाओं की कॉपियों को जांचने का काम 10 मई यानी आज से शुरू हो जाएगा। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि CBSE बोर्ड की 173 विषयों की जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी कॉपियों को जांचने के लिए शिक्षकों के घर तक उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाया जाएगा। ये फैसला गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।

बता दें एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि तीन हजार जांच केंद्रों से कॉपियों को शिक्षकों के घर तक पहुंचाया जाएंगा। शिक्षक घर पर ही इन कॉपियों को जांचने का काम करेंगे। इसके साथ ही एचआरडी मिनिस्टर निशंक ने ये भी कहा कि अगले 50 दिनों के भीतर कॉपियों के जांचने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

इसके साथ ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की भी पुष्टी की, कि बीते दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण कुछ सेंटरों में 10वीं के कुछ पेपर्स नहीं हो पाए थे, ऐसे में उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1