cbi raids sisodiya lockers

बैंक लॉकर में शराब घोटाले के सबूत तलाश रही CBI, पत्नी संग सिसोदिया भी हैं अंदर

दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की टीम ने हाल ही में रेड डाली थी. आज यानी मंगलवार को सीबीआई टीम मनीष स‍िसोद‍िया के बैंक लॉकर की जांच कर रही है. सीबीआई की टीम सिसोदिया और उनकी पत्‍नी को लेकर बैंक लॉकर की जांच करने के ल‍िए गाज‍ियाबाद स्‍थित बैंक पहुंचीं. फिलहाल, बैंक के अंदर तमाम दस्तावेजी प्रक्रिया चल रही है. लॉकर को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. करीब 10 मिनट के अंदर ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष का लॉकर है और यहां की ब्रांच में जाकर लॉकर की जांच की जा रही है. सीबीआई टीम मनीष सिसोदिया पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4c स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंच गई है. बैंक शाखा पर ही सीबीआई के अधिकारी उनसे मिले हैं, जो मनीष सिसोदिया के सामने उनका बैंक लॉकर खोलेंगे.

इससे पहले, सोमवार को सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि ‘कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई का स्वागत है. जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.’ सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं.

इससे पहले, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीबीआई रेड के 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन एजेंसी अभी तक नहीं बता पाई है कि मेर घर से उन्हें क्या मिला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से जितने आरोप लगाए गए सब झूठे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1