fear call of 2611 like attack on mumbai

‘गणेश चतुर्थी पर करेंगे 26/11 जैसा हमला…’ कंट्रोल रूम में आयी एक कॉल, जिसने मुंबई पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी

आर्थिक राजधानी मुंबई में इस साल गणेश चतुर्थी पर लोगों में काफी उत्साह है. 2 साल बाद यह पर्व बिना पाबंदियों के मनाया जाएगा. वही मुंबई पुलिस भी बेहद अलर्ट मोड पर है. इसके पीछे मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को आयी एक कॉल है. इस कॉल में मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले को अंजाम देने के धमकी दी गई, जिसके बाद मुंबई में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

ज्‍वॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) विश्वास नांगरे पाटिल ने बताया कि मुंबई पुलिस सतर्क है. जो गणपति का बंदोबस्त रहता है, उसमें खास रूप से भीड़ का नियंत्रण, ट्रैफिक मॉनिटरिंग और खास तौर पर कोई भी प्राकृतिक आपदा से कैसे मुकाबला करे, उसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. तैनाती बहुत ज्यादा रहेगी और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गणपति आगमन से लेकर और अंत तक रोज का प्लान और कड़ा बंदोबस्त किया जाएगा. मुंबई पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

टेरर धमकी पर वह कहते हैं कि मुंबई (Mumbai) हमेशा पूरी तरह से सतर्क और तैयार रहती है. खास तौर पर कोस्टल कमेटी, क्यूआरटी टीम सब पूरी तरह से तैनात और सतर्क हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. 31 तारीख़ से शुरू होने जा रहे गणेश चतुर्थी के पर्व से 1 दिन पहले पुलिस कमिश्‍नर विवेक फणसलकर और ज्‍वॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) विश्वास नांगरे पाटिल मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा है कि कोई भी अफवाह पर भरोसा ना करे. 80% पुलिस को तैनात किया गया है. इसके अलावा एसआरपीएफ की 18 कंपनियां, क्यूआरटी की 700 टीमें हैं. भारी संख्या में पुलिसबल गणपति उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार रहेगा. गणपति पंडाल के साथ-साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर भी भारी पुलिस बंदोबस्त पूरे गणेश उत्सव के दौरान होगा, जहां पुलिस की निगरानी पूरे गणेश उत्सव में बनी रहेगी. क्‍योंकि गणेश उत्सव के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1