Punjab CM Capt Amrinder Singh

आज कैप्टन अमरिंदर सिंह अब सोनिया गांधी से मिलकर,नये फार्मूले पर करेंगे चर्चा

पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर जल्‍द ही आलाकमान का फैसला सामने आ सकता है। मुख्यमंत्री Capt Amrinder Singh मंगलवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी मिलेंगे। इसके साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि पार्टी के विवाद को हल करने के लिए बड़ा फार्मूला तैयार हो गया है और इस पर Sonia Gnadhi मुलाकात के दौरान कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ चर्चा कर सकती हैं। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस मुलाकात पर लग गई हैं। बता दें कि चर्चाएं चलती रही हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्‍टन अमरिंदर सिह के विवाद को समाप्‍त करने के लिए कांग्रेस का राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व बड़ा कदम उठा सकता है और सिद्धू को पंजाब कांग्रेस में बड़ी जिम्‍मेदारी देने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री Capt Amrinder Singh ने पिछले दिनों सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद अब उनको यह समय दिया गया है। समझा जाता है कि पंजाब कांग्रेस को लेकर फार्मूला तैयार होने के बाद कैप्‍टन को Sonia Gnadhi से मिलने का समय दिया है। पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच यह पहला मौका होगा जब सोनिया गांधी पंजाब के किसी नेता से मिलेंगी। Rahul Gandhi पंजाब के नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके है।


माना जा रहा है कि इस बैठक के उपरांत कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बादल छंटने शुरू हो सकते है। वहीं, इस बैठक में Sonia Gnadhi पार्टी की खींचतान को लेकर मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के समक्ष फार्मूला रख सकती हैं। पंजाब के राजनीतिक हालात को लेकर Rahul Gandhi पहले ही सोनिया गांधी के साथ चर्चा कर चुके है।


पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए मुख्यमंत्री Capt Amrinder Singh लगातार समय मांग रहे थे। अहम बात यह भी है कि Sonia Gnadhi ने कैप्टन को समय दिया है नवजोत सिंह सिद्धू की 30 जून को Rahul Gandhi के साथ बातचीत के बाद दिया है। माना जा रहा था पहले प्रियंका गांधी और बाद में राहुल गांधी के साथ मुलाकात में पंजाब में सुलह का फार्मूला तैयार कर लिया गया था। इसके बाद ही Sonia Gnadhi ने कैप्टन से मिलने को लेकर हामी भरी है।


हालांकि राहुल और सिद्धू की बैठक के उपरांत भी नवजोत सिंह सिद्धू के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। सिद्धू अब भी लगातार कैप्टन और पंजाब सरकार पर हमले कर रहे हैं। बीते कल 300 यूनिट फ्री बिजली देने का मुद्दा उठा कर सिद्धू ने अपरोक्ष रूप से दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी के प्रधान अरविंद केजरीवाल की घोषणा का समर्थन कर दिया।

कांग्रेस हाईकमान ने Capt Amrinder Singh को पंजाब में 200 यूनिट फ्री बिजली का फार्मूला तैयार करने के लिए से कहा था। इसके बाद चंडीगढ़ दौरे पर आए केजरीवाल ने घोषणा की थी कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। ऐसे में सिद्धू द्वारा कैप्‍टन सरकार पर किए जा रहे हमलों का मुद्दा कल की होने वाली बैठक में उठना लगभग तय है।


वहीं, पंजाब कांग्रेस नेताओं की नजरें Sonia Gnadhi पर टिकी हुई हैं कि वह पंजाब कांग्रेस में विवाद को खत्म करने के लिए क्या फार्मूला निकालती हैं। इस अंतर्कलह में जड़ में नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कांग्रेस के करीब आधा दर्जन मंत्री भी हैं। इन नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी के समक्ष मुख्यमंत्री Capt Amrinder Singh के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली थी।
सोनिया गांधी के समक्ष सिद्धू को एडजस्ट करने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों की नाराजगी को भी दूर करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। वहीं, CM के करीबी सूत्र बताते हैं कि कैप्टन फिलहाल Sonia Gnadhi से ही मुलाकात करेंगे। Rahul Gandhi से मुलाकात करने का फिलहाल उनका कोई प्रोग्राम नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1