CAA बवाल: बुलंदशहर में मुस्लिम समाज ने की नुकसान की भरपाई, दिया 6 लाख का ड्राफ्ट

CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा की चपेट में आए UP के जिलों में रिकवरी के लिए आरोपियों को नोटिस भेजा जा रहा है। इस बीच बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो लोगों के लिए मिसाल बन गया है। यहां एक इलाके के लोगों ने हिंसा में सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान पर दुख जताया है और खुद DM को 6.27 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है। इतना ही नहीं समुदाय के लोगों ने फिर कभी इस क्षेत्र में हिंसा नहीं होने देने का भी प्रशासन से वादा किया।

पुलिस को आशंका थी कि शुक्रवार को बुलंदशहर में नमाज के बाद फिर से हंगामा हो सकता है। लेकिन पुलिस की आशंका बेबुनियाद साबित हुई। शुक्रवार को 2 बजे तक पुलिस फोर्स और सभी मजिस्ट्रेट मस्जिद के आसपास तैनात थे। लेकिन 2 बजे के बाद मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग हाथ में गुलाब का फूल लेकर कोतवाली नगर की तरफ आए और पुलिस को फूल सौंपे। मुस्लिम समाज के ही अन्य लोग सरकारी संपत्ति के नुकसान के एवज में 6,27,507 रुपये का ड्राफ्ट डीएम को सौंपा।

DM-SSP ने भी मुस्लिम समाज के लोगों की इस पहल की तारीफ की और कहा कि इस कदम की UP में मिसाल दी जाएगी। 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपर कोर्ट में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस जीप, पुलिस वायरलेस सेट समेत कई चीजों को आग के हवाले कर दिया था। जिला प्रशासन ने इस नुकसान की कीमत 6,27,507 रुपये बताई थी। शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने इसकी भारपाई कर दी। अब सवाल ये है कि सरकारी संपत्ति के नुकसान के बावत जो FIR दर्ज की गई है, उस केस का क्या किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1