Road accident in Turkey

Turkey: तुर्की में अलग-अलग सड़क हादसों में 32 की मौत, 51 घायल, 8 की हालत गंभीर

Turkey: तुर्की (Turkey) से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना वाहनों के आपस में टकराने की वजह से हुई है। पहला हादसा गाजियांटेप (Gaziantep) के पास शनिवार की सुबह हुआ, जब एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।


ट्रक ने भीड़ को रौंदा
दूसरा हादसा, इसके कुछ घंटों बाद मार्डिन (Mardin) में 250 किमी (150 मील) दूर हुआ, जहां लोगों की भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे 16 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने कथित तौर पर आपातकालीन कर्मचारियों को टक्कर मारी थी।

दूसरी दुर्घटना में 29 लोग हुए घायल
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका (Turkish Health Minister Fahrettin Koca) ने कहा है कि दूसरी दुर्घटना में 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मार्डिन प्रांत के डेरिक शहर में यह घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई है।’
निजिप में हुई पहली दुर्घटना
शनिवार को पहली घटना गाजियांटेप प्रांत के दक्षिणी शहर निजिप के पास हुई।
एक बस ने बचाव दल और पत्रकारों को टक्कर मार दी, जो एक कार से दुर्घटना स्थल पर आए थे।
गाजियांटेप के गवर्नर ने ट्विटर पर कहा कि मारे गए लोगों में तीन दमकलकर्मी, दो आपातकालीन कर्मचारी और दो पत्रकार शामिल हैं।
दुर्घटना की जांच के आदेश
तस्वीरों में दिखाया गया है कि एक एम्बुलेंस का पिछला भाग फटा हुआ था और उसके चारों ओर धातु का मलबा बिखरा हुआ था। न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग (Justice Minister Bekir Bozdag) ने दुर्घटना की जांच की घोषणा की है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1