स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक भी हुए कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक भी Corona पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने Corona से संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह घर से ही काम कर रहे हैं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। एक ही दिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री Boris Johnson और स्वास्थ्य मंत्री मैट के Coronavirus से संक्रमित होने से ब्रिटेन में सनसनी फैल गई है। इससे पहले शाही परिवार के सदस्य प्रिंस चार्ल्स भी Corona से संक्रमित हो चुके हैं।

शुक्रवार को मंत्री मैट हैंकॉक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मेडिकल एडवाइस के तहत मुझे Coronavirus की जांच कराने की सलाह दी गई थी। टेस्ट में मैं Coronavirus से संक्रमित पाया गया हूं। शुक्र है कि मेरे लक्षण नरम हैं और मैं घर से काम कर रहा हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है।

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson ने शुक्रवार को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका Coronavirus टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। देश में Corona 578 लोगों की जान ले चुका है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब मैं खुद को पृथक कर रहा हूं। लेकिन ऐसे समय में जब हम Corona के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा।’

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को हल्के लक्षण उभरने के बाद प्रधानमंत्री का इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर क्रिस व्हीटी की सलाह पर Coronavirus का टेस्ट कराया गया। नेशनल हेल्थ सर्विस स्टाफ 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जॉनसन का टेस्ट किया और परिणाम पॉजिटिव आया। प्रवक्ता ने बताया, ”सलाह के अनुसार, प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में पृथक रह रहे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।”

ब्रिटेन में अब तक Coronavirus के संक्रमण से मौत का आंकड़ा 578 को छू चुका है। गुरुवार को वहां कुल 115 लोग की मौतें हुईं, जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अमेरिका में अब तक कोविड 19 के 85 हजार मामले सामने आए हैं जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं। चीन में Corona संक्रमण के करीब 82 हजार मामले सामने आए हैं, लेकिन यहां 3291 लोगों की मौत हुई है जबकि अमेरिका में अब तक 1296 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे ज्यादा 8214 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1