ब्रिटेन ने रूसी विमान को अपने कब्‍जे में लिया, यूक्रेन की जंग में बढ़ सकता है तनाव

ब्रिटेन (Britain) ने रूस (Russia) के एक विमान को कब्‍जे में ले लिया है, इसका असर रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) पर पड़ सकता है. ऐसी आशंका है कि इससे तनाव बढ़ेगा. विमान को कब्‍जे में लेने की जानकारी ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताई है. गौरतलब है कि ब्रिटेन ने रूस के विमानों के लिए अपना एयर स्‍पेस बंद कर दिया है. ब्रिटेन ने कहा था कि यदि रूस का कोई भी विमान उसके एयरस्‍पेस में घुसेगा तो इसे अपराध मानते हुए कार्रवाई की जाएगी और उसे जब्‍त कर लेंगे.

जानकारी में बताया गया है कि अमीर रूसी नागरिकों ने दूसरे देशों में अपने चार्टर्ड प्‍लेन को रजिस्‍टर किया हुआ था. इसके जरिए वे ब्रिटेन पहुंच रहे थे, जबकि इस एयरस्‍पेस को प्रतिबंधित किया हुआ है. इस कारण से ब्रिटेन का विमान जब्‍त कर लिया गया है. बीबीसी के अनुसार, हैम्‍पशायर के फर्नबोरोफ एयरपोर्ट पर एक प्‍लेन की जांच की जा रही थी. इस प्राइवेट प्‍लेन की जांच से पता चला कि इसका रजिस्‍ट्रेशन लक्‍जमबर्ग का था, यानी इसके मालिक रूस के नागरिक थे और वह रूसी नागरिकों को लेकर विमान यूके पहुंचा था. यूके ने रूस पर कई पाबंदियां लगा दी हैं. इधर, रूस और यूक्रेन के देश मंत्री गुरुवार को तुर्की में बैठक करेंगे .

SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh क्या कीवी का होगा सूपड़ा साफ? Team India for third ODI against New Zealand #indiancricketteam