बिहार में गायब हो गई पूरी सड़क, जांच में जुटे अधिकारी

बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक सड़क अचानक गायब हो गई। सड़क को अपनी जगह से गायब देखकर आसपास के लोग परेशान हुए कि अब वे आवागमन कैसे करेंगे। मामला पंचायत के मुखिया और भाकपा माले के विधायक (CPI ML MLA Gopal Ravidas) तक पहुंचा। बीडीओ साहब मौके पर जांच करने के लिए खुद पहुंचे और नजारा देखकर हैरान रह गए। मामला पटना से सटे परसा के सिमरा मुसहरी जाने वाले रास्‍ते का है। वहां पंचायत की योजना से ईंट सोलिंग सड़क बनाई गई थी। इस बीच लोगों ने एक दिन देखा कि सड़क की एक-एक ईंट गायब हो गई है। इस गड़बड़ी का शक एक स्‍थानीय दबंग पर जताया जा रहा है।

परसा के सिमरा मुसहरी जाने वाले रास्ते में पूर्व मुखिया के फंड से बनी सड़क की ईंट गायब हो गई है। फुलवारीशरीफ विधानसभा के माले विधायक गोपाल रविदास ने सिमरा के नागेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया कि यही आदमी शनिवार को दिन-दहाड़े मुसहरी जाने वाली सड़क की ईंट उखाड़ने के बाद ट्रैक्टर पर लादकर ले गया। इसकी शिकायत विधायक ने फुलवारीशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरूद्दीन व परसा थानेदार संजय कुमार से की। हालांकि आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ईंट के उखाड़े जाने के कारण गरीबों का घर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

थानेदार संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में बीडीओ जांच कर रहे हैं। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरूद्दीन ने बताया कि शनिवार को शिकायत पर वह खुद जांच करने पहुंचे। जांच में पाया गया कि बगल से बन रही फोरलेन सड़क में ईंट सोलिंग वाली सड़क का करीब 200 फीट हिस्‍सा आ रहा है। इसकी खोदाई का काम एक-दो दिनों में शुरू होने वाला है। इसी की भनक लगने के बाद किसी ने खोदाई से पहले ही रास्ते की ईंट उखाड़ ली है। इधर, स्थानीय मुखिया नवलेश सिंह ने उखाड़ी गई ईंट को फिर से बिछाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1