शिवाजी पर बवाल, अमिताभ के खिलाफ सड़क पर उतरे शिवसैनिक

KBC के 6 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottKBCSonyTV ट्रेंड होने लगा है। कोल्हापुर के शिवाजी पुतला चौक में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ नारेबाजी करके पोस्टर जलाए। ये सारा बवाल शो में छत्रपति शिवाजी महाराज पर पूछे गए सवाल को लेकर हुआ। सोनी टीवी ने माफ़ी मांगते हुए लिखा- ‘असावधानी के कारण बुधवार के KBC एपिसोड के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गलत ढंग से लिख दिया गया। इसके लिए हमें पछतावा है। हमने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले एपिसोड के लिए खेद व्यक्त किया है।’
BJP नेता नितेश राणे ने कहा, “सोनी KBC 10 ने भाषा की दृष्टि से ‘अपमानजनक’ एकवचन में शिवाजी महाराज (Shivaji) नाम लेकर उनका अपमान किया है. इसके लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर उन्होंने माफी मांगने में देरी की तो कार्यक्रम को आगे चलने के लिए कोई ‘लाइफ लाइन’ नहीं दी जाएगी।

विवाद तब खड़ा हुआ जब कार्यक्रम के प्रस्तोता Amitabh Bachchan ने मुगल शासक औरंगजेब के समकालिकों के बारे में एक सवाल पूछा। चार विकल्पों में छत्रपति शिवाजी का उल्लेख शिवाजी (Shivaji) के तौर पर किया गया। जबकि अन्य विकल्प महाराणा प्रताप, राणा सांगा और महाराजा रंजीत सिंह थे। शिवाजी के नाम का इस तरह संदर्भ देने से गुस्साए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनी टीवी की आलोचना की और माफी मांगने को कहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1