Discharged From Nanavati Hospital

कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटे बिग बी,अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैंl उन्हें अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती किया गया थाl अमिताभ बच्चन ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरा Corona का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैं सेल्फ-आइसोलेशन में घर पर हूं। सर्वशक्तिमान की कृपा, मां, बाबूजी के आशीर्वाद, निकटवर्ती, दोस्तों और प्रशंसकों की फैंस की प्रार्थना और नानावटी में उत्कृष्ट देखभाल और ने इस दिन को देखना मेरे लिए संभव बना दिया।’


अभिषेक बच्चन ने भी पिता के स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी देते हुए ट्विट्टर पर लिखा, ‘मेरे पिता का हालिया Covid -19 टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे।’
अभिनेता अमिताभ बच्चन का मुंबई के नानावती अस्पताल में 23 दिनों से Corona का इलाज चल रहा था। 77 वर्षीय अभिनेता ने 11 जुलाई को घोषणा की थी कि उनका Corona का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वे अस्पताल में हैंl इसके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी घोषणा की कि उनका भी Corona टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह भी उसी अस्पताल में थे।


नानावटी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन को Corona के हल्के लक्षण थे और वे आइसोलेशन वार्ड में थे। इस बीच मुंबई के निवास जलसा को बृहन्मुंबई कॉर्पोरेशन या बीएमसी ने सील कर दिया गया था। बच्चन से जुड़े 30 लोगों का Covid-19 परीक्षण भी किया गया था। अमिताभ बच्चन इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और अस्पताल में रहते हुए अपनी ऑनलाइन गतिविधि बनाए रखा। उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों के लिए कई प्रशंसा भरे पोस्ट शेयर किए और मानसिक स्वास्थ्य पर ब्लॉग भी लिखा था। अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके फैंस ने लगातार प्रार्थनाओं का दौर जारी रखा थाl

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1