women bus fare free in up

यूपी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा, बसों में महिलाएं कर सकेगी मुफ्त यात्रा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने Corona महामारी के बीच रक्षाबंधन पर्व के मौके पर महिलाओं को बड़ी राहत दी है। राज्य परिवहन निगम की सभी बसों में सोमवार के महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। वहीं सरकार ने राखी और मिठाई की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए है।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Raksha Bandhan पर्व के मौके पर रविवार को मिठाई व राखी की दुकानें खुली रहेंगी। क्योंकि Covid-19 व संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए प्रत्येक शनिवार रविवार को बाजारों की सप्ताहिक बन्दी निर्धारित है। बता दें कि Corona के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूपी में हर शनिवार और रविवार को Lockdown रहता है। लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहता है। लेकिन इस बार Raksha Bandhan को देखते हुए रविवार को सरकार की ओर से लोगों की थोड़ी राहत दी गई है।

सरकार की ओर से कहा गया कि CM योगी पिछले 3 वर्षों की तरह इस वर्ष भी Raksha Bandhan के पर्व पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रविवार की मध्य रात्रि 12 बजे से सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच 24 घंटे निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान महिलाओं की टिकट के पैसे नहीं देने होंगे। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस को सघन पैट्रौलिंग के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि Raksha Bandhan के अवसर पर कोविड के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए। कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। घर पर ही रहकर पर्व मनाएं। योगी सरकार ने इससे पहले अनलॉक-3 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसमें 1 से 3 अगस्त के मध्य बकरीद और Raksha Bandhan त्योहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय और राखी विक्रय की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने की इजाजत दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1