BJP के श्रमिकों को रोजगार के दावे धोखे साबित हो रहे-अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि Corona संकट के दौर में स्थानीय बेरोजगारों और बाहर से आने वाले श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के BJP के दावे धोखे साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि CM के गृह जनपद के श्रमिकों ने ही बताया कि भिवंडी से गोरखपुर आने के लिए उनसे 745 रूपये ट्रेन किराया वसूला गया। BJP सरकार उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को बाहर से मुफ्त वापस लाने का दावा करते नहीं थकती पर सच तो सच है। श्रमिकों के साथ भी यह धोखा शर्मनाक है।

अखिलेश ने बताया सेंटर फार मानिटरिंग इण्डियन एकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 3 मई 2020 समाप्त सप्ताह तक बेरोजगारी दर बढ़कर 27.1 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि मार्च में यह 8.74 प्रतिशत थी। देश में 24.95 फीसदी मजदूरों के पास कोई काम नहीं है। फिर रोजगार किसे और कहां मिल रहा है? क्या BJP ने भ्रमित करने का ठेका ले रखा है?

पूर्व CM ने कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों के श्रमिक भी अपनी टिकटें दिखा रहे हैं। लोग कह रहे है कि अगर ये रेल टिकट नहीं है तो क्या बंधक श्रमिकों को छोड़ने पर ली गई फिरौती की सरकारी रसीद है? देशभर के मजदूरों को लग रहा है कि अब वो BJP सरकार के बंधक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

SP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि BJP सरकार में मजदूर बेबस और मजबूर जिनके पास एक जोड़ी कपड़ा खाने का ठिकाना नहीं और बेहद दूर है जाना। जो फ्री Train सेवा के नाम पर लूटे गए। उन असहाय गरीबों को बेदर्दी से सड़क पर सैनिटाइज करना संवेदनशून्यता की पराकाष्ठा है। किसी की आंख जली तो किसी का शरीर। गीले कपड़ों के साथ सफर करने को मजबूर! डरी हुई सरकार जनता को सताने में अपनी बहादुरी समझती है।

उन्होंने कहा कि संकट के समय मजदूर भावनात्मक रूप से अपने घर और घरवालों से दूरी महसूस कर रहे हैं। उन्हें अपने गांव-घर में ही सुरक्षा की उम्मीद है वे जहां निराश्रित और बेरोजगार होकर पड़े हैं, वहां से जल्दी से जल्दी निकलना चाहते हैं। असंवेदनशील सरकार इनकी पुकार कब सुनेगी? भाजपा का ‘‘झांसा कारोबा’’ को ठप्प करने की ताकत लोकतंत्र में जनता के पास सुरक्षित है, बस समय का इंतजार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1