Maharashtra , Devendra Fadnvais

BJP ने शिंदे को सीएम क्यों चुना? जानिए BJP की पूरी पर्दे के पीछे की कहानी

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM Eknath Shinde) बनने जा रहे हैं। शिंदे के नाम पर मुहर लगाकर बीजेपी (BJP) ने सबको चौंका दिया है। पूर्व सीएम (CM) और बीजेपी (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नाम का ऐलान किया। हालांकि इस ऐलान के पीछे बीजेपी (BJP) की एक बड़ी राजनीतिक रणनीति है और इसके कुछ अहम कारण हैं।

इनमें सबसे पहली वजह बीएमसी चुनाव है. इन चुनावों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को खत्म करने के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना का बड़ा बनाया जाएगा। इसके अलावा मराठी और हिंदुत्व के मुद्दे को बडा बनाने के लिए बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम (CM) चुनकर बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाया है।

महाराष्ट्र में मराठा और आरक्षण के मुद्दे पर राज्य के लोग उद्धव ठाकरे की सरकार से काफी नाराज थे। अब एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) खुद मराठा हैं और सीएम बनने जा रहे है।

बीजेपी (BJP) को पता है कि ढाई साल तक इस सरकार को कोई खतरा नहीं है, इसलिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सीएम (CM) बनाया गया। पर्दे के पीछे की वजह यह है कि बीजेपी (BJP) अब इन ढाई सालों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश करेगी। क्योंकि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना को अब बड़ा बनाना है और ठाकरे के सामने एक नई शिवसेना खड़ी करनी है।

बीजीपी एकनाथ शिंदे (BJP Eknath Shinde) के जरिए पूरी शिवसेना को शिंदे कैंप में लाने की कोशिश करेगी। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अब शिवसेना का लोगो और पार्टी चुनाव चिन्ह लेने की कोशिश करेगे। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी (BJP) हाईकमान ने तय किया था कि ढाई साल के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सीएम (CM) बनाया जाए।

सूत्रों ने बताया कि, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को पहली ही यह ऑफर दे दिया गया था। जिसके बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पूरी प्लानिंग के साथ शिवसेना के बागी विधायकों को अपनी टीम में लिया। यह भी बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीच यह बातचीत लगभग एक साल से चल रही थी। जिसका असर महाराष्ट्र में राज सभा चुनाव और विधान परिषद चुनावों में भी साफ दिखा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1