Corona की दहशत के बीच फिलीपींस में Bird Flu ने दी दस्तक

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ Corona Virus पूरी दुनिया को तबाह कर दिया है। लोग इस Virus से अभी उबरे भी नही थे कि फिलीपींस में Bird Flu और स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। जो तेजी से अपने पैर पसार रहा हैं। जिसने वहां की सरकार को चिंता ने डाल दिया है। वहीं वहां की सरकार ने किसी भी पक्षी के निर्यात पर रोक लगा दी है। इसके संबंधित सभी बटेरों को मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। फार्मो से आसपास 7 किमी दूर तक सैनिटाइज किया जा रहा है और बचाव कार्य जारी है।

भारत में भी कोविड-19 के बाद Bird Flu और स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं। केरल में इसकी शुरूआत हो चुकी है। वहां अबतक दो मामले सामने आए हैं। केरल सरकार ने मुर्गियों को मारने का आदेश जारी कर दिया हैं। केरल के रोग निरीक्षण अधिकारी के मुताबिक बर्ड फ्लू से निपटने के लिए 35 विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। इन टीमों ने पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों को मारने और उनके निस्तारण का काम भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही जिला कलेक्टर के आदेश पर प्रभावित क्षेत्र के आसपास 10 किलोमीटर के दायरे में अंडा, चिकन व अन्य जानवरों की खरीद-फरोख्त पर तत्काल रोक लगा दी गई है।

Bird Flu को देखते हुए भारत सरकार ने अफ्गानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया से आने वाले लोगों पर तत्काल बैन लगा दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय ने भी भारतीय एडवाइजरी के संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। यह प्रतिबंध 31 मार्च तक जारी रहेगा। भारत सरकार ने कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इन तीन देशों के अलावा यूरोपीय संघ, तुर्की और यूके के यात्रियों के प्रवेश पर भी बैन लगाया है। इनका बैन भी 31 मार्च तक जारी रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1