बिहार में स्कूल खुलते ही, मुंगेर में 22 स्कूली बच्चे, 2 शिक्षक और एक आदेशपाल कोरोना पॉजिटिव, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद बिहार में स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया है। इस बीच मुंगेर से आयी एक खबर के बाद शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया है। असरगंज प्रखंड अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ,ममई में गुरुवार को 22 छात्र कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर स्कूल के 75 बच्चों और शिक्षकों का COVID-19 जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट कीट से किया गया। जिसमें 22 बच्चे, 2 शिक्षक और एक आदेशपाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि पॉजिटिव पाए गए सभी 22 बच्चे 14 से 15 वर्ष उम्र के हैं। वहीं 59 और 49 वर्ष के दो शिक्षक और 40 वर्ष के एक आदेशपाल हैं।

जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम को विद्यालय भेजा गया। जहां से मेडिकल टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य जांच के बाद होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। जबकि इधर जिलाधिकारी रचना पाटिल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पॉजिटिव पाए गए बच्चों और शिक्षकों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किए जाने और आसपास के स्थानों को कटेंनमेंट जोन घोषित किए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई।

जिलाधिकारी रचना पाटिल ने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम को विद्यालय भेजा गया है। जबकि विद्यालय को बंद कर दिया गया है। वहीं सभी मेडिकल टीम द्वारा संपर्कियों को चिन्हित कर उनका मेडिकल जांच किया जाएगा। जबकि मेडिकल टीम द्वारा पंचायत में हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण के उपरांत संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों का COVID-19 जांच किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले गया के सरैया स्थित उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय के हेडमास्‍टर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उनका इलाज पटना में चल रहा है। बिहार में लॉकडाउन के बाद पहली बार स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी किया गया। उसके बाद चार जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं। हालांकि, अभी ये सीनियर क्‍लास के बच्‍चों के लिए ही खुले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1