Bihar Politics

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल,11 चरणों में होंगे चुनाव

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गई है। चुनाव 24 सितंबर से 11 चरणों में कराए जाएंगे। सबसे आखिर में 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मंगलवार को CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुर्ई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसा की गई तिथियों में चुनाव कराने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया गया। आज की बैठक में कुल 17 प्रस्ताव मंजूर किए गए।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 11 चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था। जिसे स्वीकृति दे दी गई है। त्रिस्तरीय Panchayat Chunav की अधिसूचना 24 अगस्त 2021 को जारी की जाएगी। 11 चरणों में होने वाले चुनाव पहले दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में कराए जाएंगे। जो क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हैं वहां चुनाव बाद में होंगे और चरणवार कराए जाएंगे।


अपर मुख्य सचिव ने बताया की त्रिस्तरीय Panchayat Chunav के लिए पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा। सितंबर महीने में दो दिन मतदान होंगे। दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा। इसके बाद अक्टूबर में 8, 20 और 24 तारीख को वोट डाले जाएंगे। नवंबर महीने में 3, 15, 24 और 29 नवंबर को वोट पड़ेंगे। जबकि दिसंबर महीने में 2 अलग-अलग तिथियों में मतदान होगा। 8 दिसंबर के बाद 12 दिसंबर को अंतिम मतदान होगा।


इन तिथियों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 11 चरणों में होंगे चुनाव
पहला मतदान 24 सितंबर और दूसरा 29 सितंबर को
अक्टूबर महीने में 08, 20 और 24 तारीख को वोट डाले जाएंगे
नवंबर महीने में 03, 15, 24 और 29 तारीख को वोट पडेंगे
दिसंबर में 08 और 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
24 अगस्त 2021 को पंचायत चुनाव मतदान की अधिसूचना जारी होगी।

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाद में चरणवार कराए जाएंगे मतदान
  • पहले उन जिलों में चुनाव जो बाढ़ की चपेट से बचे हुए हैं
  • राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर
    राज्य कर्मियों, पेंशन भोगियों के लिए 11 फीसद महंगाई भत्ता मंजूर

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार CM नीतीश कुमार और लोजपा सांसद चिराग पासवान। जागरण आर्काइव।
मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अपनी घोषणा के अनुरूप राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर किया। राज्य कर्मियों को एक जुलाई के प्रभाव से 17 के स्थान पर अब 28 % महंगाई भत्ता मिलेगा। इसमें 11 % की वृद्धि कर दी गई है। महंगाई भत्ता देने पर राज्य सरकार को प्रति वर्ष 2265 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा।

राज्य में खुलेंगे तीन नए कृषि कालेज
मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को गांधी मैदान में कृषि क्षेत्र के उन्नयन के लिए तीन नए कृषि कालेज खोलने का एलान किया था। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने कृषि विभाग के प्रस्ताव पर विमर्श के बाद तीन नए कृषि कालेज खोलने का प्रस्ताव मंजूर किया। मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार कृषि विवि के अधीन कृषि अनुसंधान मीठापुर पटना परिसर में एक नए कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की स्थापना और इसके लिए 51 पद सृजन की मंजूरी दी। इसके अलावा बिहार कृषि विवि के अधीन सबौर भागलपुर में एक नए कृषि जैव प्रौद्योगिकी कालेज की स्थापना और इसके लिए 39 पद सृजन की मंजूरी भी मंत्रिमंडल ने दी है। बिहार कृषि विवि के अधीन आरा भोजपुर में एक नया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने मंजूर किया है। इस कालेज के लिए 55 पद मंजूर किए गगए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1