Militant shot dead BJP activist Javed

जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने कुलगाम में की बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गुलगाम जिला में BJP कार्यकर्ता पर फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में गंभीर अवस्था में उपचाराधीन BJP नेता ने कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया। BJP नेता की पहचान जावेद अहमद डार पुत्र अब्दुल्ला डार निवासी बराजलू जिला कुलगाम के रूप में हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। इसी बीच BJP मीडिया सेल कश्मीर के प्रभारी मंजूर अहमद ने ट्वीट किया कि BJP कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी जावेद अहमद डार की आतंकियों द्वारा की गई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करती है।


जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिला के बराजलू बाजार में आज यानि मंगलवार शाम को आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 2 नागरिक घायल हो गए। इनमें से एक की पहचान भाजपा कार्यकर्ता जावेद अहमद के रूप में हुई है।जावेद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जावेद कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी थे। पिछले एक सप्ताह में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए अब राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। गत सप्ताह आतंकियों ने अनंतनाग जिला में भाजपा नेता गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी जबकि कुछ दिनों के उपरांत ही आतंकियों ने राजौरी जिला में BJP नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इसमें 2 वर्ष वीर सिंह शहीद हो गया था जबकि पांच अन्य घायल हुए थे।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान आतंकी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की फिराक में थे। प्रदेश की पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों की इस नापाक हरकत से भलिभांति से परिचित थी। यही वजह है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। हालांकि अभी भी पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हत्यारों को कठोर दंड दिया जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांत के लिए प्रार्थना करते हुए उसके परिजनों के साथ अपनी सांत्वना भी प्रकट की है।

प्रदेश BJP प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने जावेद अहमद डार की हत्या को एक कायरतापूर्ण घिनौना कृत्य करार देते हुए कहा कि आतंकी और पाकिस्तानी एजेंट अब पूरी तरह स हताश होकर निहत्थे व निर्दाेष लोगों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंन कहा कि आतंकियों के इन हमलों से BJP घबराने वाली नहीं है। BJP के सभी कार्यकर्ता कश्मीर में अमन के मिशन को अपनी जान देकर भी कामयाब बनाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा जावेद अहमद डार की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि कुलगाम से एक दिल दहला देने वाली खबर मिली है। जावेद अहमद की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गइ्र है। मैं इस आतंकी वारदात की कड़े शब्दाें में निंदा करता हूं और जावेद के परिजनों के साथ अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। खुदा जावेद को जन्नत मे जगह प्रदान करे। इस तरह की घटनाएं कश्मीर में अमन बहाली की राह में रुकावट पैेदा करती हैं। सभी को इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करनी चहिए।


पीपुल्स डेमाेक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफती ने अपने टवीटर हैंडल पर लिखा कि हिंसा की कश्मीर में कोई जगह नहीं है। BJP नेेता जावेद अहमद डार की हत्या की जितनी निंदा की जाए कम है। मैं उसके परिजनों के साथ् अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।

पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन नेे BJP नेता की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत क्रूर और घिनौना कृत्य है। हिंसा की इस घटना को किसी भी तरह से न्यायोचित्त नहीं ठहराया जा सकता। हम दिवंगत के परिजनों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1