Panchayat elections may be held in September# Bihar News

जानिए बिहार में कब होगे पंचायत चुनाव

Bihar Panchayat Election: राज्‍य निर्वाचन आयोग बिहार में त्रिस्‍तरीय Panchayat Election 2021 कराने की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने चुनाव के लिए अन्‍य राज्‍यों से EVM मंगाने के लिए पत्र लिखा है। Panchayat Election के लिए पूरे बिहार में 1.20 लाख बूथ बनाए गए हैं। ऐसे में त्रिस्‍तीय चुनावों के लिए बड़ी संख्‍या में ईवीएम की जरूरत पड़ेगी। बिहार में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनावों के जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल 15 जून को खत्‍म हो रहा है। इससे पहले ही Panchayat Election होने थे। मगर पहले राज्‍य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर चले लंबे विवाद के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका। विवाद Patna High Court तक पहुंचा था। अंत में जब विवाद सुलझा तब Corona की दूसरी लहर ने कहर ढाना शुरू कर दिया था। जिसके कारण समय पर त्रिस्‍तीय पंचायत चुनाव संपन्‍न नहीं कराए जा सके।

16 जून से लागू हो जाएगी नई व्‍यवस्‍था

2016 में गठित त्रिस्‍तरीय पंचायती राज व्‍यवस्‍था और ग्राम कचहरी 15 जून को स्‍वत: भंग हो जाएगी। 16 जून से बिहार में पंचायती राज की नई व्‍यवस्‍था- परामर्शी समिति काम करने लगेगी। त्रिस्‍तरीय पंचायतों के संचालन के लिए परामर्शी समिति में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद के लिए अलग-अलग परामर्शी समिति गठित की जाएगी। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि यथा ग्राम पंचायत का मुखिया ग्राम पंचायत परामर्शी समिति के अध्‍यक्ष होंगे। सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में पंचायती राज अधिनियम-2006 में संशोधन और परामर्शी समिति गठित करने का प्रस्‍ताव पास हो चुका है। राज्‍यपाल फागू चौहान ने प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है। इसके बाद पंचायती राज विभाग अध्‍यादेश का मसौदा तैयार करने में जुटा है। बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पंचायती राज व्‍यवस्‍था के संचालन के लिए परामर्शी समिति का गठन हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1